कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपायों पर चर्चा

कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एसकेएमसीएच में तैयारी चल रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 01:58 AM (IST)
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपायों पर चर्चा
कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के उपायों पर चर्चा

मुजफ्फरपुर : कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एसकेएमसीएच में तैयारी चल रही है। प्राचार्य डा.विकास कुमार की अध्यक्षता में सभी विभाग के प्रभारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। इसमें तीसरी लहर से बचाव के उपायों पर चर्चा की गई। वहीं दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन, बेड समेत अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ जो कमियां रह गईं, उस पर बिदुवार चर्चा की गई।

अधीक्षक को आक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू कराने के लिए बीएमआइसीएल से कोआर्डिनेशन करने का निर्देश दिया गया। परिसर में लगने वाले अन्य आक्सीजन प्लांटों के प्रगति पर भी विचार किया। प्राचार्य ने बताया कि तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। अब संक्रमण काफी कम हो गया है। इसको लेकर नियोजित मानव बलों के कायरें की भी समीक्षा की गई। 26 जुलाई तक सभी लोगों की सेवा बरकरार रहेगी। इसको लेकर मुख्यालय को भी सूचना दे दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल के पुराने भवन का जीर्णोद्धार होना है, इसको लेकर निर्माण एजेंसी ने काम शुरू कर दिया है। इस दौरान वार्ड के जीर्णोद्धार के क्रम में मरीजों को कहां शिफ्ट किया जाएगा, इसकी प्लानिग की जा रही है। अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक को तीन दिनों में इसकी प्लानिग बनाकर देने को कहा गया है। दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक, पारा मेडिकल की उपस्थिति और कमी पर भी चर्चा की गई। मौके पर अधीक्षक डा.बीएस झा ने अपने स्तर से तैयारी की जानकारी दी। प्राचार्य ने कहा कि पुराने अनुभव के आधार पर हर स्तर पर सजगता बरती जा रही है। कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी