नीतीश सरकार ने दूर की जनसमस्याएं

बोचहां प्रखंड मुख्यालय के समीप युवा जदयू कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसका उदघाटन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर जदयू के राज्य परिषद् सदस्य जयचंद्र राम उर्फ जेसी राम ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 01:04 AM (IST)
नीतीश सरकार ने दूर की जनसमस्याएं
नीतीश सरकार ने दूर की जनसमस्याएं

मुजफ्फरपुर : बोचहां प्रखंड मुख्यालय के समीप युवा जदयू कार्यकर्ताओं का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन हुआ जिसका उदघाटन युवा जदयू के जिलाध्यक्ष संतोष भास्कर, जदयू के राज्य परिषद् सदस्य जयचंद्र राम उर्फ जेसी राम ने किया। अध्यक्षता युवा प्रखंड अध्यक्ष अजय पटेल और संचालन युवा जिला संगठन सचिव सह प्रखंड प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने किया। जिलाध्यक्ष ने नीतीश सरकार की 15 वर्षो की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डाला। जेसी राम ने कहा कि वेयहां की जनता के हर घड़ी सुख- दुख के भागीदार थे और रहेंगे। जनता की सेवा करते रहेंगे। मौके पर विनय पटेल, विकास यादव, राम एकबाल सिंह, सरोज सहनी, विक्रम पटेल, श्यामसुंदर पटेल, राजीव कुमार बबलू, वरुण सरकार, रंजीत गुप्ता आदि मौजूद रहे।

विधायकों ने किया सड़क निर्माण का शिलान्यास

पूर्व कृषि मंत्री सह विधायक रामविचार राय ने पारू में आठ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया। मौके पर पूर्व प्रमुख सुरेश राम, तुलसी राय, अरुण कुमार सिंह, मुखिया रवि कुशवाहा, बैद्यनाथ राय, राजू साह, बबलू साह आदि मौजूद रहे। मुशहरी : बोचहा विधायक बेबी कुमारी ने सहबाजपुर एवं भिखनपुर पंचायत में 10 लाख 37 हजार 700 रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार पासवान, नवनीत सिंह, आदित्य स्वरूप, रवि रंजन, मुकुंद कुमार, मुखिया सुरेश पासवान, उपमुखिया रविंद्र कुमार, संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार प्रभात, रामकिशोर सिंह उपस्थित थे। बोचहां: गरहां चौक के समीप मीनापुर विधायक राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव ने सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। गरहा चौक से मदारीपुर तक की सड़क के निर्माण पर 42 लाख 9सौ 9 रुपये की लागत आएगी। मौके पर राजद नेता कृष्णा पासवान, सोनू कुशवाहा, बिहारी सहनी, कपल रजक, अशोक कुमार यादव, सौरभ कुशवाहा, राजेश राय, गौरीशकर यादव,गुड्डू कुमार साह, संतोष पासवान आदि थे।

chat bot
आपका साथी