मैट्रिक परीक्षा शुरू, जिले में 67 केंद्रों पर शामिल हो रहे 70 हजार परीक्षार्थी

प्रथम पाली में 9.20 और द्वितीय में 1.35 बजे के बाद प्रवेश पर रोक जूते-मोजे पहनकर जाने पर रोक सीसी कैमरे से निगरानी आने-जाने वालों पर रहेगी नजर।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 11:01 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 11:01 AM (IST)
मैट्रिक परीक्षा शुरू, जिले में 67 केंद्रों पर शामिल हो रहे 70 हजार परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा शुरू, जिले में 67 केंद्रों पर शामिल हो रहे 70 हजार परीक्षार्थी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार में मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। मुजफ्फरपुर जिले में परीक्षा में 70 हजार 86 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। प्रथम पाली में 36 हजार 520 परीक्षार्थी होंगे। इनमें 17 हजार 357 छात्र व 19 हजार 163 छात्राएं हैं। वहीं दूसरी पाली में 33 हजार 566 परीक्षार्थियों में 15 हजार 810 छात्र व 17 हजार 756 छात्राएं शामिल होंगी। 


परीक्षा के दौरान जैकेट पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को इसे उतारना पड़ा। केंद्र पर तैनात कर्मियों ने जैकेट व जूता उतरवा दिया। इसके बाद ही इनको परीक्षा हॉल में प्रवेश मिल सका। वीक्षण कार्य की जिम्मेदारी 2300 शिक्षकों को सौंपी गई है। कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह तत्पर है।

दंडाधिकारी, स्टैटिक, गश्ती, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारी मुस्तैद है। परीक्षार्थियों को केंद्रों के अंदर प्रथम पाली में 9.20 एवं द्वितीय पाली में 1.35 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जूता-मोजा पहनकर प्रवेश वर्जित किया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा का जायजा कई प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया। 144 के बाद भी सेंटर के बाहर छात्र खड़े थे। इनपर सुरक्षा कर्मियों की नजर नहीं पड़ रही थी। 


जिले में बनाए गए चार मॉडल परीक्षा केंद्र

मैट्रिक परीक्षा में महिला शिल्पकला बालिका उच्च विद्यालय, सराय सैयद अली, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय और डीएवी बखरी को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

सुपर उडऩदस्ता की तैनाती

परीक्षा के लिए 86 स्टैटिक दंडाधिकारी, 19 जोनल दंडाधिकारी, सात उडऩदस्ता दंडाधिकारी, तथा चार सुपर उडऩदस्ता दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।

उत्तर बिहार में शांतिपूर्ण हो रही परीक्षा 
उत्‍तर बिहार के कई जिलों में परीक्षा का संचालन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। कई जगहों पर आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बेतिया शहर में सर्वोदय विद्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र को सजाया गया है। शहर के सर्वोदय विद्यालय स्थित आदर्श परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए बैनर लगाया गया है ताकि किसी प्रकार की परेशानी उन्हें नहीं हो सके। मधुबनी शहर के वाटसन स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

शिवहर मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल को मॉडल परीक्षा केंद्र बनाया गया। पहली पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र पर पूरी तरह शांति रही। दरभंगा के लहेरियासराय के रामानंद मिश्र बालिका हाई स्कूल सहित सभी मैट्रिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ र्उमड़ पड़ी। 

chat bot
आपका साथी