बिहार के मोतिहारी में बड़ा ट्रेन हादसा टला, चलती मालगाड़ी की बोगियां हुई अलग-अलग

East Champaran News इस हादसे के बाद मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर तकरीबन आधा घंटे तक परिचालन बाधित रहा। मालगाड़ी को जोड़कर बापूधाम स्टेशन पर लाया गया है। रेल ट्रैक पर गाय को गुजरते देख मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाई।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:29 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:29 AM (IST)
बिहार के मोतिहारी में बड़ा ट्रेन हादसा टला, चलती मालगाड़ी की बोगियां हुई अलग-अलग
पश्‍च‍िम चंपारण में मालगाड़ी की बोगियां अलग-अलग। जागरण

मोतिहारी, जासं। मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर बुधवार की सुबह एक हादसा टल गया। हुआ यूं कि मोतिहारी कोर्ट स्टेशन के समीप एक चलती मालगाड़ी की बोगियां अचानक अलग हो गई। बताया जाता है कि रंगिया स्टेशन से रामगढ़वा डीसी नामक मालगाड़ी स्टोन चिप्स लोड कर रामगढ़वा स्टेशन जा रही थी। इसी क्रम में बुधवार की सुबह 8.50 बजे जीवधारा स्टेशन से रन थ्रू गुजर रही थी इसी बीच कचहरी रेलवे गुमटी के पास चलती हुई मालगाड़ी की बोगी अलग हो गई। गार्ड द्वारा इसकी सूचना मालगाड़ी के चालक को देने के बाद मालगाड़ी को रोकी गई। इस घटनाक्रम में मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रेलखंड पर तकरीबन आधा घंटे तक परिचालन बाधित रहा। मालगाड़ी को जोड़कर बापूधाम स्टेशन पर लाया गया है। बताया गया है कि रेल ट्रैक पर गाय को गुजरते देख मालगाड़ी के चालक ने ब्रेक लगाई। तभी यह घटना हो गई।

chat bot
आपका साथी