गुरु पूर्णिमा पर मां गंगा की महाआरती कर देश को कोरोनामुक्त करने की कामना

गुरु पूíणमा के अवसर पर महाकाल सेवा दल की ओर से आश्रम घाट पर मां गंगा की महाआरती की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 02:18 AM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 02:18 AM (IST)
गुरु पूर्णिमा पर मां गंगा की महाआरती कर देश को कोरोनामुक्त करने की कामना
गुरु पूर्णिमा पर मां गंगा की महाआरती कर देश को कोरोनामुक्त करने की कामना

मुजफ्फरपुर : गुरु पूíणमा के अवसर पर महाकाल सेवा दल की ओर से आश्रम घाट पर मां गंगा की महाआरती की गई। बाबा गरीबनाथ धाम के पुजारी पं.अभिषेक पाठक ने मां गंगा की आरती की। मां गंगा के जयघोष से पूरा घाट गुंजायमान हो उठा। सबने मां गंगा से देश को कोरोनामुक्त करने की कामना की। मौके पर आकाश चौधरी, आकाश सिंह, नवीन ठाकुर, अरविंद ठाकुर, मनोज मिश्रा, नथुनों महतो, कुनाल श्रीवास्तव, रौनक, मनीष, पंकज, विश्वनाथ, अरुण, डा.कृष्णा कुमार, रमेश पेंटर, बादल साहनी, रामप्रसाद साहनी, सीमा गुप्ता आदि मौजूद रहे। इधर, सेवा दल की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ी घाट पर मां गंगा की महाआरती की गई। मौके पर आचार्य चंद्रकिशोर पराशर, महेश महतो, लोहा सिंह, सुनीता भारती, मुकेश लाल गुप्ता, दीपक कुमार आदि थे।

---------

भाजपा ने संतों को किया सम्मानित : भारतीय जनता पार्टी गरीबनाथ नगर मंडल की ओर से मठ मंदिर के पुजारियों व संतों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष प्रणव भूषण मोनी ने किया। गरीबनाथ मंदिर के पुजारियों का सम्मान अंगवस्त्र, शाल देकर किया गया। मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेश वर्मा, पूर्व उप महापौर विवेक कुमार, पंकज प्रकाश, उदयशकर सिंह, विकास गुप्ता, राहुल कुमार, अशोक कुमार, श्रीकात चौधरी, विशाल कुमार, चौहान, सुजीत कुमार, विवेक कुमार समेत अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री पंकज प्रकाश ने किया।

--------------

पतंजलि की ओर से कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरपुर : गुरु पूर्णिमा के मौके पर भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, किसान सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामदयालु में आयोजित इस कार्यक्रम में ध्यान, योग, हवन-यज्ञ आदि के माध्यम से लोगों को निरोग रहने के उपाय बताए गए। संचालक जिला प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि प्रतिदिन योग में आसन, प्राणायाम और ध्यान में गुरु का प्रत्यक्ष आशीर्वाद मिलता है। इसके लिए पुरुषार्थ और प्रार्थना दोनों अपनाने की जरूरत है। कार्यक्रम का निर्देशन राज्य कार्यकारिणी के सुधीर कुमार ने किया। मौके पर जिला मीडिया प्रभारी अभिषेक आलोक, संजय योगी, सुषमा सिंह, मनोरंजन कुमार शर्मा, आशा सिन्हा, नवल किशोर आदि थे।

-----------------

गुरुपर्व पर नाटिका का मंचन :

मुजफ्फरपुर : वसुधा कल्याण आश्रम की ओर से सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर कुमार विरल द्वारा लिखित लघुनाटिका तरुवर की छाव में का मंचन किया गया। प्रतिष्ठाता आचार्य पावन महाराज ने सभी को भगवान महामृत्युंजय को साक्षी मानकर प्रकृति की सेवा का संकल्प दिलाया। मौके पर कुमार विरल, राजकुमार, चितरंजन महतो, पं. हरिशकर पाठक, गौरव रंजन, महंत राम लगन दास, भोला चौधरी, राकेश गुंजन, चंद्रशेखर, सुमन वृक्ष, राजेश कुमार, अमित कुमार, धीरज राजवंशी, कृति केशरी, दीपक कुमार, देवेश्वर कुमार, लड्डू, अजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

------------

chat bot
आपका साथी