मुजफ्फरपुर रेमडेसिविर की आपूर्ति एवं वितरण के लिए मजिस्ट्रेट तैनात

उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि रेमडेसिविर संबंधित रोगी के आधार कार्ड एवं चिकित्सीय सलाह पर संबंधित एजेंसी द्वारा मरीजवार निजी अस्पतालों को आवंटित किया जा रहा है। निर्धारित कीमत से अधिक राशि लेने वालों पर कड़ी कार्रवाई के डीएम ने दिए निर्देश।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:16 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:16 AM (IST)
मुजफ्फरपुर रेमडेसिविर की आपूर्ति एवं वितरण के लिए मजिस्ट्रेट तैनात
डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि दंडाधिकारी को हर स्तर पर सहयोग करेंगे।

मुजफ्फरपुर, जासं। कोरोना मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग को देखते हुए इसकी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आपूर्ति एवं वितरण पर निगरानी रहेगी। इसके लिए डीएम प्रणव कुमार ने जिला भविष्य निधि पदाधिकारी धनंजय मिश्रा को सदर अस्पताल में दंडाधिकारी के रूप में तैनाती की है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित करेंगे कि रेमडेसिविर संबंधित रोगी के आधार कार्ड एवं चिकित्सीय सलाह पर संबंधित एजेंसी द्वारा मरीजवार निजी अस्पतालों को आवंटित किया जा रहा है। यह भी निर्देश दिया गया कि मरीजों को रेमडेसिविर के आवंटन की सूची जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर पता करेंगे कि मरीजों को इसकी आपूर्ति निर्धारित दर पर हुई या नहीं। डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि दंडाधिकारी को हर स्तर पर सहयोग करेंगे। इस संबंध में डीएम ने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता एवं आपूर्ति पर सतत निगरानी के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। ऑक्सीजन के उत्पादन एवं आपूर्ति/वितरण पर भी वरीय अधिकारियों एवं दंडाधिकारियों के द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। आवश्यक दवाओं, ऑक्सीजन एवं खाद्य पदार्थों की कालाबाजारी और जमाखोरी के विरुद्ध महामारी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

कोरोना का संपर्क नम्बर

इन जगह पर हो रहा टीकाकरण 

- सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रहम्पुरा, अधोरिया बाजार, कन्हौली बालूघाट, प्रशांत होस्पीटल, रेडक्रास, व्यवहार न्यायालय परिसर, रेलवे अस्पताल, जुब्बा सहनी ऑडोटोरियम

के साथ हर प्रखंड मुख्यालय में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर

इन जगहों पर कोरोना जांच की सुविधा

सदर अस्पताल, एसकेएमसीएच, रेलवे स्टेशन, इमलीचटटी बस पड़ाव व बैरिया बस पड़ाव

ऑक्सीजन सिलेंडर की स्थिति

उत्पादन --- मांग

3000-- 3100 -----1000-2000 के बीच

अस्पताल व बेड की हालत

अस्पताल-बेड----भर्ती

एसकेएमसीएच---200 ---128

मां जानकी अस्पताल--40---22

ग्लोकल अस्पताल--60---21

वैशाली कोविड सेंटर--28--28

प्रसाद अस्पताल -- 50----50

आईटी मेमोरियल--18----18

अशोका अस्पताल - 35---34

ग्लोक्सी होस्पीटल--20---20

अल्पसंख्यक छात्रावास--100---5

हेल्प लाइन नम्बर स्वास्थ्य विभाग

टोल फ्री नंबर -18034 56629

- एंबुलेंस एवं काउंसङ्क्षलग के लिए नंबर-0621-2266050,51,52,54,55,56,58,59,60,61,71

--होम आइसोलेट मरीजों हेतु टेलीमेडिसिन व्हाट््सएप एवं चिकित्सकीय सलाह हेतु मोबाइल नंबर-9471298500

एसकेएमसीएच का हेल्प लाइन नम्बर

पदनाम/स्थान नंबर

अधीक्षक -- 9470003487

उपाधीक्षक 1-- 9973531310

उपाधीक्षक 2--- 9431248281

अधीक्षक कार्यालय -- 0621-2233868

अधीक्षक प्रकोष्ठ-- 0621-2230321

अस्पताल प्रबंधन

संजय कुमार साह- 9472379005

प्रभात कुमार - 9955092809

राजीव रंजन -9199895820

सचिन कुमार चंचल- 9334789778

मो. साहेल अख्तर- 9334968506

कंट्रोल रूम- 0621-2231202

जीएनएम स्कूल- 0621-2232043

रक्त अधिकोष- 0621-2233033

इमरजेंसी- 0621-2232681

लेखाशाखा- 0621-2230404

मरीज की मौत

अस्पताल----मौत

एसकेएमसीएच----16

वैशाली कोविड केयर सेंटर--2

आईटी मेमोरियल----1

ग्लोकल अस्पताल---1

chat bot
आपका साथी