कोविड अस्पतालों की निगरानी को मजिस्ट्रटों की तैनाती

जिले के निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में कोरोना मरीजों के इलाज में पारदर्शिता व मानकों के पालन को लेकर प्रशासन की टीम नजर रखेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 01:31 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 01:31 AM (IST)
कोविड अस्पतालों की निगरानी को मजिस्ट्रटों की तैनाती
कोविड अस्पतालों की निगरानी को मजिस्ट्रटों की तैनाती

मुजफ्फरपुर : जिले के निजी अस्पतालों एवं नर्सिंग होम में कोरोना मरीजों के इलाज में पारदर्शिता व मानकों के पालन को लेकर प्रशासन की टीम नजर रखेगी। इसके लिए डीएम प्रणव कुमार ने टीम गठित की है। इसमें मजिस्ट्रेट एवं चिकित्सा पदाधिकारी को शामिल किया गया है। यह टीम सात अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज का जायजा लेगी। टीम देखेगी कि अस्पताल की ओर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा अथवा नहीं। वहीं अस्पताल की आधारभूत संरचना कोरोना के इलाज के लिए उपयुक्त है या नहीं। सिविल सर्जन को इसकी मॉनीटरिग करने को कहा गया है।

टीम को ये दिए गए निर्देश

- प्रतिदिन निरीक्षण के बाद देनी होगी रिपोर्ट।

- अस्पताल में उपलब्ध बेड। आइसीयू बेडों की संख्या।

- भर्ती मरीजों की संख्या, खाली बेडों की संख्या।

- दवा, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की उपलब्धता।

- मरीजों से इलाज के लिए ली जा रही राशि।

- इलाज के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या।

- मृत मरीजों की संख्या।

- जांच के दौरान इलाज में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। अस्पतालों के लिए तैनात टीम (चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी)

- अशोक हॉस्पिटल एवं भवानी अस्पताल (वैशाली कोविड केयर सेंटर) : डॉ. शिवशंकर और जिला सहकारिता पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा

- प्रसाद अस्पताल एवं मां जानकी अस्पताल : चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर और जिला सांख्यिकी पदाधिकारी प्रवीण कुमार

- मेडिका इमरजेंसी एवं ग्लैक्सी हॉस्पिटल : सीडीओ डॉ. अमिताभ सिन्हा और जिला योजना पदाधिकारी बबन कुमार

- आइटी मेमोरियल अस्पताल : एसीएमओ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा और जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ. टुनटुन सिंह

chat bot
आपका साथी