अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन, एमडीडीएम रनर Muzaffarpur News

पुरस्कार वितरण के साथ अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न। अरुण मोदी रंजन वरुण सपना एवं सीमा संयुक्त रूप से बने व्यक्गित चैंपियन।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:38 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:38 PM (IST)
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन, एमडीडीएम रनर Muzaffarpur News
अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में एलएस कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन, एमडीडीएम रनर Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सर्वाधिक 96 अंक लेकर मेजबान एलएस कॉलेज की टीम ओवर ऑल चैंपियन बनी। वहीं 40 अंक लेकर एमडीडीएम कॉलेज की टीम रनर बनी। एलएस कॉलेज के अरुण मोदी व रंजन कुमार, एलएन मिश्रा कॉलेज के वरुण कुमार पुरुष वर्ग, एलएस कॉलेज की सपना कुमारी और आरबीबीएम कॉलेज की सीमा कुमारी महिला वर्ग में संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियन बनीं। 

 प्रतियोगिता के अंत में एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ.ओपी राय ने विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। मौके पर जिला क्रीड़ा परिषद के संयोजक अनिल कुमार सिन्हा, जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव पीपी गुप्ता, एमएस कॉलेज के मनोरंजन सिंह, वैशाली महिला कॉलेज के संजय कुमार सिंह, एमएसकेबी कॉलेज के चंद्रमा सिंह, आरडीएस कॉलेज के रवि शंकर, एमडीडीएम कॉलेज की प्रतिभा थापा, एलएनटी कॉलेज के विजय कुमार, राजेश्वर प्रसाद, दिलमोहन झा व निसार अहमद कादरी आदि थे। 

गुरुवार को संपन्न स्पर्धा का परिणाम इस प्रकार रहा 

महिला वर्ग : 200 मीटर दौड़ में आरबीबीएम कॉलेज की आरती कुमारी ने प्रथम, टीपी वर्मा कॉलेज की नीतू कुमारी ने द्वितीय व वंदना कुमारी ने तृतीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में आरबीबीएम की सीमा कुमारी ने प्रथम, रेखा कुमारी ने द्वितीय व टीपी वर्मा की मोनी कुमारी ने तृतीय, त्रिकुद में एमडीडीएम कॉलेज की अर्चना कुमारी ने प्रथम, छोटी कुमारी ने द्वितीय व आरबीबीएम कॉलेज की प्रतिमा ने तृतीय, चक्का प्रक्षेपण में एलएस कॉलेज की सपना कुमारी ने प्रथम, वैशाली महिला कॉलेज की श्वेता कुमारी ने द्वितीय व एमडीडीएम कॉलेज की रुकमणी ने तृतीय, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में आरबीबीएम कॉलेज ने प्रथम, टीपी वर्मा कॉलेज ने द्वितीय व एमडीडीएम कॉलेज ने तृतीय तथा 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में टीपी वर्मा कॉलेज ने प्रथम, एमडीडीएम कॉलेज ने द्वितीय व आरबीबीएम कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

पुरुष वर्ग : 200 मीटर रेस में आरएस कॉलेज के दीपक कुमार ने प्रथम, एलएस कॉलेज के आनंद कुमार ने द्वितीय व आरएन कॉलेज के विजेता भाष्कर ने तृतीय, 800 मीटर दौड़ में एलएस कॉलेज के रंजन कुमार ने प्रथम, निखिल कुमार ने द्वितीय व आरडीएस कॉलेज के रंजीत कुमार ने तृतीय, 10,000 मीटर दौड़ में एलएस कॉलेज के संजीत कुमार ने प्रथम, एमएस कॉलेज के दीपक कुमार ने द्वितीय व एलएस कॉलेज के निखिल कुमार ने तृतीय, त्रिकुद स्पर्धा में एलएस कॉलेज के अरुण मोदी ने प्रथम, रीतेश कुमार द्वितीय व एनएन कॉलेज के मो. जुबैर ने तृतीय, चक्का प्रक्षेपण में एसएनएस कॉलेज के सिद्धार्थ कुमार ने प्रथम, सौरव भारद्वाज ने द्वितीय व एनएन कॉलेज के गौरव कुमार झा ने तृतीय, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में एलएस कॉलेज ने प्रथम, एमपीएस कॉलेज ने द्वितीय व एमएस कॉलेज ने द्वितीय तथा 4 गुणा100 मीटर रिले दौड़ में एलएस कॉलेज ने प्रथम, एमएस कॉलेज ने द्वितीय व एनएन कॉलेज ने तृतीय स्थान हासिल किया। 

chat bot
आपका साथी