चिंगारी से जले पांच घर, तीन लाख नकदी समेत लाखों की क्षति

कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह स्थित फकरीना टोला पर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई जिसमें पांच घर जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 02:04 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 02:04 AM (IST)
चिंगारी से जले पांच घर, तीन लाख नकदी समेत लाखों की क्षति
चिंगारी से जले पांच घर, तीन लाख नकदी समेत लाखों की क्षति

मुजफ्फरपुर : कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह स्थित फकरीना टोला पर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई जिसमें पांच घर जलकर राख हो गए। मौके पर अग्निशमन दस्ता पहुंचा, तबतक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। कटरा पंचायत के फकीर टोला पर बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गई जिसने देखते-देखते पांच घरों को अपनी आगोश में ले लिया। घटना के दौरान लोग घर पर नहीं थे। वहीं, दो बाइक, दो साइकिल सहित घर में रखे तीन लाख रुपये भी जल गया। साथ ही घरों में रखा खाद्यान्न, वस्त्र व ब‌र्त्तन भी जल गया। एएसआइ बच्चन सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। पंचायत के मुखिया अरुण कुमार ने पीड़ित परिवारों के बीच 5 किलो चूरा, 1 किलो चीनी, 1 किलो सत्तू, 1 पैकेट बिस्कुट तथा एक पैकेट नमक देने की घोषणा की। वहीं सीओ द्वारा पॉलिथिन शीट व राहत राशि देने की घोषणा की गई। पीड़ितों में खालिद शाह, हैदर शाह, खुर्शीद शाह, अमीरूल शाह तथा मुर्तुजा शाह शामिल हैं।

डीजे बजाने वालों पर होगी कार्रवाई

होली को लेकर बोचहां थाना परिसर में जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्ध लोगों की बैठक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होली के दौरान डीजे बजाने वाले एवं उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर सीधे थानाध्यक्ष के मोबाइल पर इसकी सूचना दें। साथ ही आपसी भाईचारे के साथ होली का पर्व मनाने का निर्णय लिया गया। मौके पर सीओ सत्येंद्र नारायण, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पटेल, जिला पार्षद असलम अंसारी, सुल्तान अंसारी ,राम एकबाल सिंह, मुखिया राजन सिंह ,रणजीत सिंह ,संजय यादव, रामकरण साहनी, आलोक कुमार, पशुपति नाथ पारस, अनेकलाल पासवान ,राजीव कुमार बबलू ,मो. फिरोज, मनोज कुमार , मो. फारुख, ताजुद्दीन अहमद आदि थे।

chat bot
आपका साथी