तीन घरों से ताला तोड़ लाखों की चोरी

सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गाव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:09 AM (IST)
तीन घरों से ताला तोड़ लाखों की चोरी
तीन घरों से ताला तोड़ लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर। सकरा थाना क्षेत्र के गन्नीपुर बेझा गाव में बीती रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाकर करीब 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। सूचना पर डॉग स्क्वॉॅयड की टीम के साथ सकरा पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पीड़िता संजीदा खातून ने बताया कि अलसुबह जब जगे तो कमरे का दरवाजा नहीं खुला, वह बाहर से बंद था। दूसरे रूम को भी चोरों ने बाहर से बंद कर दिया था। आवाज देने पर लोगों ने बाहर निकाला। देखा कि एक बंद रूम खुला है जिसमें गोदरेज अलमारी तथा ब्रीफकेस खुला और सामान बिखरा हुआ है। चोरों ने गोदरेज के लॉकर से सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ली। बताया कि मेरे पति सईद अख्तर इलाज के लिए शुक्रवार की शाम दिल्ली गए और उसी रात चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने ढाई किलो चादी व 11.5 भर सोने के जेवरात चोरी होने की शिकायत की है। पीछे से दीवार पर चढ़कर घर में घुसे चोर पीछे का दरवाजा खोलकर फरार हो गए। वहीं इसी गाव के मो शम्मी के घर में घुसे चोरों ने साइकिल चोरी कर ली। पीड़िता यास्मीन ने बताया कि बच्चे को कोचिंग जाने के लिए अभी नई साइकिल खरीदी थी। वहीं तीसरी घटना में चोरों का प्रयास विफल रहा। गाव निवासी रेयाज हसन उर्फ छोटे के घर की दीवार के सहारे छत पर चढ़े चारों ने सीढ़ी घर में लगे ताले को भी तोड़ डाला, लेकिन आहट पाकर लोगों के जगने पर चोर छत पर से फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी