साहेबगंज में चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई, दो पक्षों में तनाव

साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया खटोला गाव में यादव लाल राय के घर से चोरी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 01:39 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 02:00 AM (IST)
साहेबगंज में चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई, दो पक्षों में तनाव
साहेबगंज में चोरी के आरोप में बच्चे की पिटाई, दो पक्षों में तनाव

मुजफ्फरपुर। साहेबगंज थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर नया खटोला गाव में यादव लाल राय के घर से चोरी मामले को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव है। चोरी के शक में गाव के भरत सहनी के 10 वर्षीय पुत्र छोटू सहनी, लालदेव राय के 9 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार तथा बच्चा सहनी के 10 वर्षीय पुत्र नावरिया सहनी को ग्रामीणों ने पंचायती में ले जाकर पूछताछ की। सोनू की मा समिला देवी ने बताया कि पति लालदेव राय पुत्र को लेकर थाना गए हैं। चोरी का झूठा आरोप लगाकर मेरे नाबालिग पुत्र सोनी सहित तीन बच्चों को मारा-पीटा गया तथा हाथ-पाव बांध कर अगरबत्ती से दाग दिया। घटना 29 जून की सुबह की है। बच्चे का इलाज कहां कराया और इतने दिनों तक चुप क्यों थी का सोनू की मां ने जवाब नहीं दिया। छोटू सहनी के पिता भरत सहनी डोरीगंज रहते हैं घर में मां तथा अन्य लोग है जिन्होंने बच्चों को मारने पीटने व दाग देने की बात कही। नावरिया सहनी के मा-बाप ने मारने पीटने व दाग देने की बात कही। किसी बच्चे का उपचार पीएचसी में नहीं कराया गया। चोरी यादव लाल राय के घर 28 जून को हुई थी। यादव लाल राय के पुत्र संतोष राय ने 29 जून को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें चारों बच्चों को आरोपित किया था। गाव के लालबाबू राय, मदन राय, कविंद्र राय, राजेश राय ने बताया कि चोरी को लेकर उक्त बच्चों को बुलाकर डांट- फटकार करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों की सहमति पर कार्रवाई नहीं की और लौट गई। थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मोनू के पिता लालदेव राय ने आज थाने में आवेदन दिया है जिसमें बच्चों की चोरी के आरोप में पिटाई का आरोप लगाया गया है। आवेदन में जलाने अथवा दागने का कहीं जिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि मामले की जाच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी