दूसरे दिन भी लटके रहे ताले, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

जिले में रविवार को दूसरे दिन भी बाजार दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे। दुकानों में ताला लटका रहा। वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:21 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
दूसरे दिन भी लटके रहे ताले, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
दूसरे दिन भी लटके रहे ताले, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

मुजफ्फरपुर। जिले में रविवार को दूसरे दिन भी बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रहे। दुकानों में ताला लटका रहा। वहीं बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। बारिश के चलते दोपहर तक सड़क पर वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप रहा। शहर के मोतीझील, जूरनछपरा, मिठनपुरा, कन्हौली, हाथी चौक, कच्ची-पक्की, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, आमगोला, गोला रोड, जीरोमाइल, दरभंगा रोड, पुरानी बाजार, सोनापट्टी, छाता बाजार, अघोरिया बाजार, माड़ीपुर, गोबरसही, भगवानपुर, बैरिया, अहियापुर, सरैयागंज, कंपनीबाग व कलमबाग आदि इलाकों में तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। दोपहर बाद प्रशासनिक टीम एक्शन में दिखी। इस दौरान बेवजह और बगैर मास्क के घूम रहे दर्जनों लोगों का चालान काटा गया। बताते चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नकेल के लिए प्रशासन द्वारा सप्ताह में दो दिन बंदी का आदेश दिया गया है। इसके तहत शनिवार और रविवार को शहर के तमाम बाजार, दुकान और प्रतिष्ठान बंद रखना था। कारोबारियों ने इसका पूरा पालन किया। अब सोमवार से शुक्रवार तक सुबह दस से पांच बजे तक दुकान और प्रतिष्ठानों का संचालन किया जाएगा। इस बीच डीएम ने व्यवसायियों के सहयोग को लेकर आभार व्यक्त किया है। पुलिसकर्मियों का किया सम्मान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से रविवार को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडि के जन्मदिन पर शहर के कई क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए राहगीरों के बीच मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, आदि का वितरण किया। इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अश्विनी राजपूत कर रहे थे। कोरोना संकट के दौरान लोगों की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर महासचिव अमित सिंह, नगर अध्यक्ष नितिन सिंह, राणा इंद्र सिंह, रीशु राजपूत, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी