LNMU,Darbhanga: पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी में छात्रा पास, प्रकाशित परिणाम में हो गई फेल

LNMUDarbhanga भौतिकी विषय के परीक्षार्थी ने घोषित रिजल्ट में गड़बड़ी का लगाया आरोप। कुलपति को पत्र लिख सुधार की मांग 26 जनवरी को निकला था पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम। कुल 4883 परीक्षार्थियों में से 943 हुए सफल।

By Ajit kumarEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 09:15 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 09:15 AM (IST)
LNMU,Darbhanga: पीएचडी प्रवेश परीक्षा उत्तर कुंजी में छात्रा पास, प्रकाशित परिणाम में हो गई फेल
पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम 26 जनवरी को घोषित किया गया। फाइल फोटो

दरभंगा, जासं। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में शामिल भौतिकी विषय की छात्रा कुमारी खुशबू मौर्या ने पीएचडी प्र‌वेश परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाया है। बताया है कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा ओ पीएचडी प्रवेश परीक्षा जो 17 दिसंबर को संचालित हुई थी। इसमें भाग ली थी। परीक्षा अच्छी गई थी। 19 जनवरी को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के आधिकारिक साइट पर विवि प्रशासन द्वारा उत्तर कुंजी अपलोड किया गया था। उसे डाउन लोड कर देखी तो भौतिकी विषय के पत्र द्वितीय (कोड-29) में छात्रा को 44 अंक मिले हैं। जबकि 26 जनवरी को जारी परिणाम में उक्त पत्र में 40 अंक मिले हैं। पत्र प्रथम में 48 अंक मिले हैं। दोनों पत्र मिलाकर 88 अंक होते हैं। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दोनों पत्र मिलाकर 90 अंक चाहिए होता है। उत्तर कुंजी के मुताबिक द्वितीय पत्र में मिले 44 अंक और प्रथम पत्र में मिले 48 हैं, दोनों पत्र के अंक को जोड़ने पर 92 अंक होते हैं। इस अंक के आधार पर परीक्षा पास की हूं। मामले को लेकर कुलपति, प्रति कुलपति और उप परीक्षा नियंत्रक को आवेदन लिख परिणाम में सुधार के साथ परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित करने की मांग की है।

प्र‌वेश परीक्षा 2020 में 4883 परीक्षार्थियों में 943 हुए सफल

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 का परिणाम 26 जनवरी को घोषित किया गया। 17 जनवरी को संचालित पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2020 में कुल 4883 परीक्षार्थियों में 943 हुए सफल हुए हैं। पीएटी के संयोजक सह उप परीक्षा नियंत्रक प्रथम डॉ. आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि कुल 4883 परीक्षार्थियों में 943 परीक्षार्थी क्वालीफाई हुए जबकि 3940 परीक्षार्थी असफल हुए हैं। कुल 25 विषयों के सफल एवं असफल परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर डाल दिया गया है। 

chat bot
आपका साथी