Bihar Chunav 2020: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बोले- बिहार की बदहाली का हिसाब मांग रही जनता

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2020 लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साहेबगंज और मड़वन में चुनावी सभा को किया संबोधित। कहा- नीतीश कुमार की मंशा इसी से जाहिर होती है कि वह बिहार को लैंड लॉक बताकर कोई कल कारखाना नहीं लगाना चाहते।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 09:53 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:53 PM (IST)
Bihar Chunav 2020: लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान बोले- बिहार की बदहाली का हिसाब मांग रही जनता
साहेबगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार के लोगों को धोखे में रखकर हुकुमत करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोग हिसाब मांग रहे हैं। उक्त बातें लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने उच्च विद्यालय साहेबगंज और गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वन के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि 15 साल जंगलराज और 15 साल कुशासन की सरकार ने बिहार की शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को बदहाल कर दिया है जिसे लोजपा की सरकार बनी तो पटरी पर लाया जाएगा। कहा कि नीतीश सरकार जानबूझ कर बिहार के युवाओं को पढ़ाना नहीं चाहती, क्योंकि वह जानती है कि अगर बिहार का युवा पढ़- लिख लेगा तो उससे जवाब मांगेगा, हिसाब मांगेगा, जिस तरह आज चिराग पासवान मांग रहा है।

 कहा कि नीतीश कुमार की मंशा इसी से जाहिर होती है कि वह बिहार को लैंड लॉक बताकर कोई कल कारखाना नहीं लगाना चाहते। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं की समस्या बढ़ती रही और लोग रोजगार की खोज में अन्य प्रदेशों पलायन करते रहे। हक व अधिकार की मांग करने वाले अतिथि प्रोफेसर, नियोजित शिक्षक तथा संविदा पर काम करने वाले अन्य लोगों को नीतीश कुमार की पुलिस बेरहमी से पिटाई करती रही। कहा कि शराबबंदी है तथा होम डिलेवरी चालू है। आखिर शराब तस्करी का पैसा कहां जा रहा है। सात निश्चय योजना  में लूट मची है। नई सरकार आ रही है, जांच कराई जाएगी।

मड़वन में सभा की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख वशिष्ठ नारायण ठाकुर व संचालन सुदर्शन मिश्रा ने किया। सभा को सांसद वीणा देवी, लोजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सुधीर ओझा, अवधेश पासवान, शंकर महतो, चुलबुल शाही, कुमोद पासवान, शशि ठाकुर, परशुराम झा आदि ने संबोधित किया।

साहेबगंज में अध्यक्षता शंभू पासवान व संचालन ई. जितेंद्र कुमार ने किया।  संबोधित करने वालों में लोजपा उम्मीदवार कृष्ण कुमार सिंह, सांसद वीणा देवी, जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, महासचिव सहेंद्र पासवान, पूर्व जिप लालबाबू पासवान शामिल रहे। 

chat bot
आपका साथी