Litchi of Muzaffarpur: कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी लीची

सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही राष्ट्रपति पीएम सीएम समेत अन्य गण्यमान्यों को लीची भेजी जाएगी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:49 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:49 PM (IST)
Litchi of Muzaffarpur: कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी लीची
Litchi of Muzaffarpur: कैबिनेट की स्वीकृति के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी लीची

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मुजफ्फरपुर की शाही लीची राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेजने की तैयारी जारी है। सोमवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि कैबिनेट की स्वीकृति मिलते ही राष्ट्रपति, पीएम, सीएम समेत अन्य गण्यमान्यों को लीची भेजी जाएगी। बैठक में अन्य प्रदेशों में लीची भेजने को लेकर भी चर्चा की गई। मौके पर सहायक निदेशक उद्यान अरूण कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ. केके वर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे। 

शाही लीची की तलाश जारी

जीआई टैग से संबद्ध मुजफ्फरपुर की शाही लीची राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजने की परंपरा रही है। लेकिन, इस बार कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते अबतक लीची नहीं भेजी जा सकी है। जबकि, उहापोह के बीच शाही लीची बिक गई। अब चंद बागों में ही शाही लीची उपलब्ध हैं। ऐसे में उद्यान विभाग द्वारा बेहतर गुणवत्ता वाली शाही लीची की तलाश की जा रही है। सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर चर्चा की गई।

 इस बारे में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी  डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक बैठक हुई है। कैबिनेट की स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है। उसके बाद ही राष्ट्रपति, पीएम, सीएम समेत अन्य गण्यमान्यों को लीची भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी