पश्चिम चंपारण में गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने उगले कई राज, जान‍िए क्‍या हुई कार्रवाई

West Champaran थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सदर डीएसपी मुकुल कुमार परिमल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन आरोपित किया गया था। उसने पूछताछ के दौरान शराब के धंधे से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 03:37 PM (IST)
पश्चिम चंपारण में गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने उगले कई राज, जान‍िए क्‍या हुई कार्रवाई
पश्‍च‍िम चंपारण में शराब धंधेबाजों पर हुई कार्रवाई। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण, जासं।  शराब धंधेबाज, चोरी समेत अन्य मामलों में वांछित थाना क्षेत्र के बैरागी मठ गांव निवासी मनोज यादव को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। शुक्रवार को उसे पुलिस ने लोडेड पिस्तौल, कारतूस व बाइक के साथ गिरफ्तार किया था। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सदर डीएसपी मुकुल कुमार परिमल के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन आरोपित किया गया था। उसने पूछताछ के दौरान शराब के धंधे से जुड़े कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जिसका सत्यापन कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के खिलाफ नौतन थाना सहित अन्य थानों मे शराब, चोरी व अन्य मामले दर्ज है। पुलिस उसे पिछले कई माह से खोज रही थी।छापेमारी दल में एसआई अमित सिह,सुनील कुमार सिह,ख़ालिद अख्तर,वीरेन्द्र पासवान,निर्भय कुमार, कमलेश कुमार, सतीश कुमार,हरेन्द्र सिंह,राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस जवान शामिल रहे।

शराब व बाइक के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

मानपुर थाना क्षेत्र के डमरापुर के समीप मानपुर पुलिस ने सात लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने बताया कि शराब के साथ पकड़ा गया आरोपित थाना क्षेत्र के डमरापुर गांव का रहने वाला शेषमन राम का पुत्र राधेश्याम कुमार है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर जब युवक को रोककर तलाशी ली तो बाइक की डिक्की व सीट के नीचे छुपाकर रखा हुआ 7 लीटर देसी शराब मिला। इसके बाद आरोपी को पकड़कर थाना लाया गया। वहीं बाइक को भी जब्त कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

सरिसवा, संसू: पुलिस ने महना गनी वार्ड नंबर 12 निवासी रंजन पटेल एवं हरी राम को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन घायल

मैनाटांड़। पुलिस अंचल क्षेत्र के अलग- अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पिता-पुत्र सहित 6 लोग घायल हो गए। घायलों में पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के नकछेद बहुअरवा गांव में मारपीट में समीर अंसारी इनके पिता मुस्तकिम अंसारी एवं रईस अंसारी घायल है। वही मानपुर थाना क्षेत्र के बकुलहिया गांव में मारपीट में रीमा देवी पति राजू पटेल घायल है। इनरवा थाना क्षेत्र के वरवा परसौनी गांव में मारपीट में सुशीला देवी पति बुधन यादव एवं कौशल्या देवी पति रामचंद्र यादव घायल है। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर इम्तियाज के नेतृत्व में जारी है। मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

chat bot
आपका साथी