पश्‍चिम चंंपारण में 240 बोतल अंग्रेजी व 132 बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

ब‍िहार में पूर्ण शराब बंदी के बावजूद शराब धंधेबाज सक्रिय हैं। पुल‍िस आए द‍िन कार्रवाई कर रही है। फ‍िर भी शराब बेचने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। पुल‍िस ने छापेमारी कर देवीपुर मोड़ से किया गया धंधेबाज को गिरफ्तार

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 03:42 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 03:42 PM (IST)
पश्‍चिम चंंपारण में 240 बोतल अंग्रेजी व 132 बोतल देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
पश्‍चिम चंपारण से शराब के साथ तस्‍कर ग‍िरफ्तार। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्‍चिम चंपारण, जासं। धनहा थाना के द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के दौरान 240 बोतल अंग्रेजी एवं 132 बोतल देसी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। सोमवार को देवीपुर मोड़ के पास पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक धंधेबाज देसी शराब लेकर उत्तरप्रदेश की ओर से आ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन जांच शुरू किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से  आ रहे एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने  रोका । पुलिस को रोकते देख बाइक सवार गाड़ी छोड़कर भागने लगा । लेकिन पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। जांच के बाद उसके बाइक से 132 बोतल देसी बंटी बबली शराब जब्त किया गया । धंधेबाज पिपरासी  के घोड़ाहवा निवासी सुनील यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर छापेमारी के दौरान पुलिस ने मधुबनी के रंगललही जोलहा पट्टी मनेर बाबा के स्थान से दो मोटरसाइकिल पर लाया जा रहा 240 बोतल अंग्रेजी शराब को पुलिस ने जब्त किया । हालांकि इस दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहे  ।पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल एवं शराब को जब्त कर लिया । इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा पर अवैध शराब धंधेबाज  पर पुलिस की कड़ी नजर है ।किसी भी कीमत पर अवैध शराब धंधेबाज को नहीं बख्शा जाएगा।

chat bot
आपका साथी