मुजफ्फरपुर के बेला में लायंस क्लब ने किया रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

लायंस क्लब की ओर से रविवार को धीरनपट्टी बेला में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही गरीब लोगों को भोजन कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 02:06 AM (IST)
मुजफ्फरपुर के बेला में लायंस क्लब ने किया रक्तदान 
व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
मुजफ्फरपुर के बेला में लायंस क्लब ने किया रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

मुजफ्फरपुर। लायंस क्लब की ओर से रविवार को धीरनपट्टी, बेला में रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही गरीब लोगों को भोजन कराया गया। शिविर का उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डा. वीरेंद्र किशोर, एसकेएमसीएच के अधीक्षक डा. बीएस झा एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। डा. वीरेंद्र किशोर ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। इसलिए हर व्यक्ति को इस धर्म को निभाना चाहिए। संचालन संयोजक विनीत अग्रवाल ने किया। क्लब के अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार ने कहा कि शिविर में 170 व्यक्तियों के आंख की जांच के साथ ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की गई। कई लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। शिविर में डा. शलभ सिन्हा, डा. राकेश रंजन सिन्हा एवं श्री अस्पताल के कर्मचारियों, पदाधिकारियों ने सहयोग किया। शिविर में शामिल दो सौ लोगों को भोजन कराया गया। मौके पर क्लब के सचिव अशोक कुमार सिन्हा, जीके मल्लिक, अधिवक्ता अमित प्रकाश श्रीवास्तव, जैकब वैध, राकेश सहाय, कोस्तुभमणी, अधिवक्ता शाश्वत, सीएस मिश्रा, चिरंजीवी अन्नू, राजीव मल्होत्रा, संजय सिन्हा, डा. स्वर्ण लता सिन्हा, डा. एश्वर्या, अनिल सिंह, विकास कुमार, कुंदन कुमार, अमित मल्होत्रा, रविशंकर सरोज, सुनील कुमार, रोहित जायसवाल, रमेश केजरीवाल आदि उपस्थित थे। मुजफ्फरपुर आई हास्पीटल में 146 मरीजों की आंख जांच मुजफ्फरपुर आई हास्पिटल की ओर से जूरन छपरा स्थित अस्पताल परिसर में जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 146 मरीजों की आंखों की जांच की गई। इनमें से 84 मोतियाबिद के मरीजों की पहचान की गई। इसकी जानकारी देते हुए संस्था के सचिव दिलीप जालान ने बताया कि जिन मरीजों को मोतियाबिद के लिए चिह्नित किया गया है। उनका सोमवार को निशुल्क आपरेशन लैंस लगाकर किया जाएगा। मरीजों के रहने खाने की व्यवस्था निशुल्क है। आपरेशन के बाद उनको दवा और काला चश्मा भी दिया जाएगा। मौके पर दिलीप तुलस्यान, नवरत्न ढढारिया आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी