BSEB : इंटर में तीन दिनों में 10 फीसद से भी कम नामांकन, अब केवल तीन दिनों का समय शेष

BSEB आज से इंटर में नामांकन को कॉलेजों में उमड़ेगी भीड़। तीन कॉलेजों में हो रहा ऑनलाइन नामांकन। शत फीसद नामांकन होना मुश्किल लग रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 10:13 PM (IST)
BSEB : इंटर में तीन दिनों में 10 फीसद से भी कम नामांकन, अब केवल तीन दिनों का समय शेष
BSEB : इंटर में तीन दिनों में 10 फीसद से भी कम नामांकन, अब केवल तीन दिनों का समय शेष

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। BSEB : इंटर में नामांकन की पहली मेधा सूची जारी होने के तीन दिनों बाद 10 फीसद से भी कम नामांकन हुआ है। सोमवार के बाद कॉलेजों और प्लस टू स्कूलों में नामांकन के लिए महज तीन दिनों का समय शेष बचा है। ऐसे में पहली मेधा सूची के आधार पर शत फीसद नामांकन होना मुश्किल लग रहा है। एलएस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज और एमडीडीएम कॉलेज में ही ऑनलाइन नामांकन हो रहा है। जबकि, शेष कॉलेजों में ऑफलाइन नामांकन होगा। कई प्रखंड बाढ़ से प्रभावित हैं।

100 से अधिक स्कूल पानी से घिरे

विभागीय आंकड़ों के अनुसार बाढ़ के कारण 100 से अधिक स्कूल पानी से घिरे हुए हैं जहां प्रमाणपत्र और अंकपत्र नहीं पहुंचा है। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए नामांकन लेना चुनौती है। बाढ़ प्रभावित इलाके के विद्यार्थियों ने प्रशासन से मांग किया है कि नामांकन के लिए उन्हें कुछ दिनों कि मोहलत दी जाए। क्योंकि उनका घर और स्कूल दोनों पानी में घिरा हुआ है। ऐसे में वे कॉलेज में नामांकन कैसे लेंगे। इधर, विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा जा रहा है। वहां से दिशानिर्देश प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही होगी। विभाग के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके के विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र के बिना ही नामांकन लेने का विकल्प देना चाहिए। साथ ही स्थिति सामान्य होने पर वे प्रमाणपत्र जमा करेंगे इसका शपथ पत्र लिया जा सकता है। बता दें कि अबतक एमडीडीएम कॉलेज में लगभग 70, एलएस कॉलेज में 50 और आरडीएस कॉलेज में एक दर्जन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन नामांकन लिया है।

आरडीएस कॉलेज में यूएमआइएस पोर्टल का शुभारंभ

वर्तमान स्थिति को देखते हुए इंटर में ऑनलाइन नामांकन के लिए आरडीएस कॉलेज प्रशासन ने ऑनलाइन (यूएमआइएस) यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफॉरर्मेशन सिस्टम पोर्टल का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि परीक्षा एवं नामांकन पद्धति को सुचारू रूप से संचालन के लिए यह पोर्टल काफी उपयोगी साबित होगा। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं इंटर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं सभी वोकेशनल कोर्स का नामांकन और परीक्षा फॉर्म आसानी से भर सकेंगे। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से छात्रों के सारे रिकॉर्ड भी अपडेट होते रहेंगे। आगे कॉलेज एवं विश्वविद्यालय पेंङ्क्षडग समस्या से मुक्त हो पाएगा। इंटर काउंसिल की ओर से पहले चरण में नामांकन के लिए 1426 छात्रों का मेरिट लिस्ट भेजा गया है। इसमें नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन जानकारी हासिल कर रहे हैं। सोमवार से ज्यादा से ज्यादा संख्या में छात्रों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन नामांकन शुरू हो जाएगा। कॉलेज का पूरा परिसर सैनिटाइज किया गया है एवं सोशल डिस्टेंङ्क्षसग का पालन करने के लिए कॉलेज कर्मी लगातार तैनात रहेंगे।  

chat bot
आपका साथी