विधायकों ने किया शिलान्यास

विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने चंद्रहट्टी इंटर कॉलेज में स्व. साधुशरण शाही सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशिला रखी। निर्माण पर 15 लाख खर्च होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 02:36 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:08 AM (IST)
विधायकों ने किया शिलान्यास
विधायकों ने किया शिलान्यास

मुजफ्फरपुर। विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने चंद्रहट्टी इंटर कॉलेज में स्व. साधुशरण शाही सामुदायिक भवन निर्माण की आधारशिला रखी। निर्माण पर 15 लाख खर्च होंगे। उधर, चंद्रहट्टी में ही पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास किया जिसपर 8 लाख खर्च होंगे। मौके पर उप प्रमुख उषा सिंह, रामप्रवेश राय, सुनील कुमार सिंह, पंसस रामलाल पासवान, रजनीश कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश मोती, रामनरेश राय आदि मौजूद थे। मोतीपुर : प्रखंड के विभिन्न गांवों में विधायक नंद कुमार राय ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत बनने वाली सड़क के निर्माण का शिलान्यास किया। दावा किया कि जिले में सबसे ज्यादा विकास का काम बरूराज में हुआ है। मौके पर शिव प्रसाद महतो , पूर्व जिला पार्षद उमेश राय, मुखिया नेयाज अहमद, गोपाल साह, राम अयोध्या पंडित, सुरेंद पंडित, जावेद अहमद आदि उपस्थित थे। महेश भगत व बनवारी लाल की प्रतिमा का अनावरण महेश भगत बनवारी लाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय में मंगलवार को महापौर सुरेश कुमार ने समाजसेवी एवं कॉलेज के संस्थापकों महेश भगत एवं बनवारी लाल भगत की प्रतिमा का अनावरण किया। मौके पर महाविद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष राम विचारी देवी, भूमिदाता सह संस्थापक सचिव कृष्णमोहन प्रसाद, प्रो. बनवारी प्रसाद साह, प्रो. इंद नारायण साह, डॉ. नरेश कुमार, प्रो.अवधेश साह, प्रो.जगदीश चंद्र गुप्ता, प्रो.मधुप्रिया, प्रो.रानी कुमारी, प्रो.धीरज कुमार, प्रो.नवीन कुमार, प्रो.जयशंकर कुमार, प्रो.नवीन कुमार, प्रो.ललिता कुमारी समेत अन्य मौजूद रहे। जलजमाव पीड़ितों को दी राहत जलजमाव से जूझ रहे नगर पंचायत के कांटी के कोठिया वार्ड 12 व 13 के दो सौ परिवारों को राशन व राहत सामग्री बाटी गई। पटना से आए काग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव व एहसास फाउंडेशन के अध्यक्ष सैयद शाह सब्बर अली हसनी ने राहत सामग्री का वितरण किया। यहां गुलाम मुस्तफा वारसी, तस्लीम वारसी, मुफ्ती मेराज वारसी, मो. अरशद अली, मो. शमीम, मैनुद्दीन ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी