जानें, राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले किन दो डीलरों से एसडीओ ने मांगा है स्पष्टीकरण

राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ मारवाड़ी हाई स्कूल इलाके के लोगों ने किया था सड़क जाम। मामले में एसडीओ पूर्वी ने लिया संज्ञान।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:13 PM (IST)
जानें, राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले किन दो डीलरों से एसडीओ ने मांगा है स्पष्टीकरण
जानें, राशन वितरण में गड़बड़ी करने वाले किन दो डीलरों से एसडीओ ने मांगा है स्पष्टीकरण

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। राशन वितरण में गड़बड़ी करने के मामले में शहरी क्षेत्र के दो डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत एसडीओ पूर्वी डॉ. कुंदन कुमार ने दोनों संबंधित डीलरों से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। कहा है कि क्यों नहीं आपका लाइसेंस कर दिया जाए। बता दें कि राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाकर मारवाड़ी हाईस्कूल इलाके के लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन किया था।

नहीं दिया गया चावल

इसके बाद एसडीओ ने संज्ञान लिया और जांच कराई। जांच में डीलरों के विरुद्व अनियमितता की बात सामने आई है। इसके आलोक में एसडीओ पूर्वी ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदार ङ्क्षरकू देवी व रामसेवक राय से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही अप्रैल से लेकर जून तक का भंडार पंजी, रजिस्टर, कैश मेमो व ई-पॉश से ट्रांजेक्शन की प्रति के साथ कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। जांच में यह भी बात सामने आई कि वैसे अंत्योदय कार्डधारी उपभोक्ता जिनका नया राशन कार्ड नहीं है। उन्हें आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत चावल उपलब्ध कराया जाना चाहिए था, लेकिन एक डीलर के द्वारा नहीं कराया गया है। इसके अलावा और कई ङ्क्षबदुओं पर गड़बड़ी मिली है। कहा गया है कि स्पष्टीकरण के जवाब के बाद इन दोनों डीलरों पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी