नामांकन के दौरान धक्का-मुक्की, लाठी चार्ज

मुशहरी प्रखंड कार्यालय में नामाकन के दूसरे दिन सोमवार को कोरोना प्रोटोकाल और आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 01:19 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 01:19 AM (IST)
नामांकन के दौरान धक्का-मुक्की, लाठी चार्ज
नामांकन के दौरान धक्का-मुक्की, लाठी चार्ज

मुजफ्फरपुर: मुशहरी प्रखंड कार्यालय में नामाकन के दूसरे दिन सोमवार को कोरोना प्रोटोकाल और आदर्श आचार संहिता की जमकर धज्जिया उड़ीं। अव्यवस्था के कारण वार्ड ओर सरपंच के नामाकन में हंगामा होने लगा। मुशहरी बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी महेश चंद्र प्रखंड परिसर से गायब थे। इसकी सूचना मिलने पर एसडीओ के आदेश पर मुशहरी सीओ सुधाशु शेखर और थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार ने 12 बजे से संभाला मोर्चा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठिया चटकाईं, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई। पंच के नामाकन में आगे नामाकन करने की होड़ में हुई छीना-झपटी में कई उम्मीदवारों के नामाकन पत्र फट गए। दोपहर बाद मुखिया के नामाकन कक्ष में आवास पर्यवेक्षक वीरेंद्र कुमार पर नामांकन फार्म हेराफेरी का आरोप लगाकर अभ्यíथयों ने हंगामा किया। काफी देर तक हंगामा व गाली-गलौज चलता रहा। इससे आधा घंटा नामाकन बाधित रहा। उम्मीदवारों ने कैंटीन कर्मी पर चाय फेंक दी जिससे कैंटीन कर्मी मनीष कुमार घायल हो गया।

पुलिस के देर से पहुंचने के कारण नामाकन करने वाले उम्मीदवार 9 बजे से ही परिसर में जमा होने लगे थे। लाउडस्पीकर की व्यवस्था नहीं होने और बैरिकेडिंग चारों ओर नहीं रहने के कारण नामाकन परिसर में काफी भीड़ जमा हो गयी। हंगामे के कारण मुखिया, वार्ड, पंच व सरपंच का नामाकन कई बार बीच में छोड़कर कर्मी चले गए। फिर बाद में नामाकन शुरू कराया गया। प्रखंड परिसर में ही उम्मीदवार और उनके समर्थकों द्वारा अबीर-गुलाल उड़ाया गया और जमकर नारेबाजी की गई, जबकि पुलिस और मजिस्ट्रेट मूकदर्शक बने रहे। अधिकतर लोग बिना मास्क के थे। पंच पद के उम्मीदवारों ने बताया कि हंगामे के कारण 3 बजे ही पंच पद के नामाकन लेने वाले कर्मी बिना प्राप्ति रसीद दिए सैंकड़ों फार्म रखकर चले गए। देर शाम को कार्यालय आए बीडीओ ने बताया कि अगले दिन से नामाकन सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी और बैरिकेडिंग व्यवस्था और मजबूत की जाएगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि मुखिया पद के लिए 100, पंसस के103, सरपंच के 55, पंच के 36 व वार्ड सदस्य के लिए 717 ने नामाकन किया।

chat bot
आपका साथी