Bihar Board 10th Compartmental Exam 2021: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कल तक फॉर्म भरने का अंतिम समय

Bihar Board 10th Compartmental Exam 2021 फॉर्म भरने के दौरान कोविड - 19 गाइडलाइन का करना होगा पालन। सामान्य वर्ग के छात्रों को सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए देने होंगे 830 रुपये परीक्षा शुल्क।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:56 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:56 PM (IST)
Bihar Board 10th Compartmental Exam 2021: मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कल तक फॉर्म भरने का अंतिम समय
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए कल तक फॉर्म भरने का अंतिम समय।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में मैट्रिक की कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा के लिए बोर्ड ने तैयारियां तेज कर दी है। आगामी 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ये फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे जाएंगे। स्कूलों के प्राचार्य द्वारा ही इन्हें भरा जाएगा। इसके लिए स्कूलों को खुला रखा गया है। फॉर्म भरने के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाना है।

दो विषयों में असफल होने वाले छात्र भर सकते फॉर्म

जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण का कहना है कि इंटर की वार्षिक परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल रहने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं। कंपार्टमेंटल परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा देने की जरूरत नहीं है।

सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 830 व आरक्षित वर्ग के लिए 730 रुपए निर्धारित

सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा शुल्क 830 रुपये देने होंगे। जबकि आरक्षित वर्ग एससी, एसटी, ईबीसी के लिए सभी विषयों के लिए आवेदन शुल्क 730 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा सामान्य वर्ग के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपए, ऑनलाइन इंट्री शुल्क 20 रुपए, परीक्षा शुल्क 100 रुपए, विविध शुल्क 350 रुपए और अंक पत्र शुल्क 150 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं, आरक्षित वर्ग के परीक्षार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क 60 रुपए, ऑनलाइन एंट्री शुल्क 20 रुपए, परीक्षा शुल्क (नहीं देना होगा), विविध शुल्क 350 रुपए और अंक पत्र शुल्क 150 रुपए देने होंगे। 

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में 10 केंद्रों पर सम्मिलित होंगे 8070 परीक्षार्थी 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर होगी। इस परीक्षा में आठ हजार 70 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। इसमें जिले के 111 विद्यालयों के परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। साइंस संकाय में 4623, आर्टस में 3316, कॉमर्स में 129 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दो पालियों में आयोजित परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेंद्र नारायण ने बताया कि हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आदेश के तहत तैयारियां चल रही है। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व सभी परीक्षार्थियों की पूरी तरह जांच पड़ताल के बाद ही प्रवेश देने का निर्देश दिया गया है। कोविड-19 गाइडलाइन का भी पूरी तरह पालन कराया जाएगा। परीक्षा की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। परीक्षा केन्द्र के भीतर वीक्षक एवं इससे जुड़े पदाधिकारियों के अलावा किसी अन्य के प्रवेश पर रोक रहेगी।

111 परीक्षा केंद्र में 8070 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

इस परीक्षा को लेकर तिरहुत एकेडमी परीक्षा केंद्र में 12 विद्यालयों के कुल 1076 परीक्षार्थी, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी इंटर स्कूल में नौ विद्यालयों के 708, बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन में 12 विद्यालयों के कुल 514, मोडेल इंटर स्कूल में 12 विद्यालयों के 814, गल्र्स हाई स्कूल काशीपुर में 12 विद्यालयों 873, श्री कृष्णा उच्च विद्यालय जितवारपुर में 13 विद्यालयों के 893, सरयुग कॉलेज मोहनपुर में 8 विद्यालयों के 852, सुंदर हाई स्कूल मुक्तापुर में 10 विद्यालयों के 893, संत कबीर इंटर कॉलेज में 11 विद्यालयों के 935 एवं मध्य विद्यालय बहादुरपुर में 12 विद्यालयों के 512 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

chat bot
आपका साथी