मुजफ्फरपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद, 25 किलो चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

चांदनी चौक से लेकर मोतीपुर व मोतिहारी की सीमा तक 48 घंटे की कार्रवाई में एसआइटी को मिली सफलता फिलहाल कार्रवाई जारी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 10:53 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 10:53 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद, 25 किलो चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त
मुजफ्फरपुर में चरस की बड़ी खेप बरामद, 25 किलो चरस के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार, कार जब्त

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। चांदनी चौक से लेकर मोतीपुर व मोतिहारी की सीमा तक 48 घंटे तक चली कार्रवाई में जिला की विशेष पुलिस टीम एसआइटी चरस के पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक लग्जरी कार व 25 किलो चरस बरामद की गई है। एसएसपी जयंतकांत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि  कार्रवाई अभी चल रही है। जल्द ही इसके संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। 

 एसएसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ तस्करी करने वाले अंतरजिला गिरोह के बदमाश यहां पहुंच रहे हैं। इस सूचना के आधार पर उन्होंने एक विशेष टीम का गठित की। इस टीम ने छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है। सभी के नाम पता का सत्यापन किया जा रहा है। पूछताछ में जिले के छोटे-बड़े कई तस्करों के नाम का पता चला है। इन तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए एक और टीम गठित की गई है। यह टीम छापेमारी कर रही है। 

सदातपुर व मधुबन से बरामद हुआ था चरस

मई में कांटी के सदातपुर गांव से रक्सौल के तस्कर नेयाज नबी के कांटी के सदातपुर गांव स्थित ससुराल से आधा किलो चरस,10 लाख रुपये नकदी, विदेशी मुद्रा आधा किलो चरस व स्मैक बरामद हुआ था। उसके ससुर मो.आलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ में पुलिस को अहम सुराग मिला था। इसके बाद कांटी थाना के मधुबन गांव से चरस बरामद हुआ था। 

chat bot
आपका साथी