मुशहरी में भूमिहीनों ने 25 एकड़ जमीन पर जमाया कब्जा

मुशहरी अंचल के बिंदा गांव स्थित 25 एकड़ जमीन पर गुरुवार को भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी के अनुसागिक संगठन अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की प्रखंड कमेटी ने लाल झडा गाड़कर 52 पर्चाधारियों को कब्जा दिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 01:31 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:25 AM (IST)
मुशहरी में भूमिहीनों ने 25 एकड़ जमीन पर जमाया कब्जा
मुशहरी में भूमिहीनों ने 25 एकड़ जमीन पर जमाया कब्जा

मुजफ्फरपुर। मुशहरी अंचल के बिंदा गांव स्थित 25 एकड़ जमीन पर गुरुवार को भाकपा माले न्यू डेमोक्रेसी के अनुसागिक संगठन अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा की प्रखंड कमेटी ने लाल झडा गाड़कर 52 पर्चाधारियों को कब्जा दिलाया। लोगों ने जमीन कब्जा कर ट्रैक्टर से खेत जोत लिया। इस दौरान मुशहरी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। वहीं, भूस्वामी घर में दुबके रहे। इस मामले में अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के प्रातीय अध्यक्ष रामवृक्ष राम व जिला पार्षद रूदल राम ने बताया कि नरौली पंचायत के बिंदा गांव में बिहार सरकार की 25 एकड़ जमीन पर तत्कालीन राजस्व व भूमि सुधार मंत्री रमई राम ने दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक समाज के लोगों को 2004 में पर्चा दिया था। उनलोगों का तब से लगान रसीद भी कट रहा है। लेकिन, पर्चा मिलने के 15 वर्षो बाद भी कब्जा नहीं दिलाया गया। दौड़ते- दौड़ते पर्चाधारी थक गए थे। सीओ, एसडीओ व डीएम से पर्चाधारियों को कब्जा दिलाने की माग की गई, लेकिन प्रशासन से कोई सहयोग नहीं मिला। तब गुरुवार को पार्टी ने 52 पर्चाधारियों को 25 एकड़ जमीन पर कब्जा दिलाया। उक्त जमीन बालेश्वर सिंह के कब्जे में थी। इस मामले में सीओ नागेंद्र कुमार ने जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं, इस घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है। कब्जा दिलाने के दौरान पार्टी नेता रामवृक्ष राम, जिला पार्षद रूदल राम, मो इलियास, संतोष कुमार, मो जब्बार, मनीष कुमार, रीता देवी, राजकिशोर राम, मो इस्माईल, शिवशकर सिंह, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

इन पर्चाधारियों ने जमाया कब्जा

नथुनी राम, फगुनी राम, रामचंद्र राम, शकर राम, प्रदीप राम, जयप्रकाश राम, खखर राम, रंजीत राम, राजेश राम, नागेश्वर राम, मोतीलाल राम, रामप्रवेश राम, पठलू राम, पप्पू राम, शिवजी राम, शकर राम, जगदीश राम, महेंद्र राम, सठहू राम, बिहारी राम, बालदेव राम आदि।

chat bot
आपका साथी