Bihar Election 2020: समस्तीपुर के हसनपुर में चुनाव प्रचार के आरंभिक दौर में ही पूरे रंग में आए लालू के लाल, तस्वीरों में देखें तेज प्रताप के अलग-अलग रूप

Bihar Election 2020 नामांकन करने के बाद उन्होंने धुआंधार प्रचाार शुरू कर दिया है। वे सभाएं करने और भाषण देने की जगह जनसंपर्क पर अधिक बल दे रहे हैं। हां इस दौरान वे कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोग तस्वीर लेने को मजबूर हो जाते हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:44 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 11:48 AM (IST)
Bihar Election 2020: समस्तीपुर के हसनपुर में चुनाव प्रचार के आरंभिक दौर में ही पूरे रंग में आए लालू के लाल, तस्वीरों में देखें तेज प्रताप के अलग-अलग रूप
भाषण देने की जगह जनसंपर्क पर अधिक बल दे रहे हैं।

समस्तीपुर, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए प्रचार का काम जोर पकड़ता जा रहा है। सभी दलों के प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। ऐसे में समस्तीपुर की वीआइपी बन चुकी हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप कहां चूकने वाले हैं। नामांकन करने के बाद जब वे क्षेत्र में लौटे हैं तो उन्होंने धुआंधार प्रचाार शुरू कर दिया है। रोचक यह है कि वे सभाएं करने और भाषण देने की जगह जनसंपर्क पर अधिक बल दे रहे हैं। हां, इस दौरान उन्हें जब कभी लगता है कि यह एक बेहतर फ्रेम हो सकता है, वे चूक कुछ ऐसा कर देते हैं कि लोग तस्वीर लेने को मजबूर हो जाते हैं। चाहे खेते में ट्रैक्टर दौड़ाना हो या सतुआ खाना। जानवर के लिए चारा काटना हो मंदिर में पूजा करना। बीच-बीच में वे युवाओं में जोश भरने वाले नारे उछालने से नहीं चूक रहे।

आइये, आज हम आपको तस्वीरों में उनके अलग-अलग रंग दिखाते हैं-  

chat bot
आपका साथी