Muzaffarpur News: मीनापुर में मोबाइल दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी, सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस

Muzaffarpur News मीनापुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान से शटर तोड़कर लाखों की चोरी। चप्पल व रड छोड़ फरार हो गए चोर श्वान दस्ते ने की छानबीन। आठ वर्ष पूर्व भी हुई थी चोरी।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:03 PM (IST)
Muzaffarpur News: मीनापुर में मोबाइल दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी, सीसी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मीनापुर में मोबाइल दुकान से नकदी समेत लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के मीनापुर थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान से शटर तोड़कर चोरों ने लाखों की मोबाइल और 30 हजार रुपये की चोरी कर ली। इस संबंध में दुकानदार विशुनपुर निवासी महंत कुमार सिंह ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चोर की चप्पल व शटर तोडऩे में प्रयुक्त दो रेड को बरामद किया। पीडि़त व ग्रामीणों की मांग पर श्वान दस्ते को बुलाया गया।

 चप्पल और रड सूंघ श्वान पूर्व दिशा की ओर तीन किलोमीटर तक दौड़कर रुक गया। श्वान के पीछे सैकड़ों लोग दौड़ते रहे। बताते चलें कि आठ साल पूर्व भी इस मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हुई थी। उस मामले में भी पुलिस खाली हाथ रही थी। थानाध्यक्ष अविनाश चंद्रा ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सीसीटीवी फुटेज का मुआयना किया जा रहा है। श्वान दस्ते से भी कुछ संकेत मिले हैं। चोर के छूटे सामान की भी जांच की जा रही है।  जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे । 

स्कॉर्पियो सवारों ने की लूटपाट बकरी और बाइक भी ले गए

दूसरी ओर गंज बाजार से महज दो किमी दूर मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग स्थित वासुदेव छपरा गांव की मंजू देवी के घर पर स्कॉॢपयो सवार आधा दर्जन सशस्त्र अपराधियों ने धावा बोल दिया। अपराधी हथियार के बल पर 15 हजार रुपये, कपड़े, जेवर, दो अटैची और एक बकरी लूटकर फरार हो गए। विरोध करने पर महिला के साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं अपराधी सड़क किनारे बने घरों से तीन अन्य बकरी लेे गए। वहीं, गंज बाजार से घर के बाहर लगी बाइक भी उठाकर ले गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि खबर मिली है, लेकिन अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। मामले की जांच हेतु पुलिस अधिकारी को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी