जानिए, क्यों पश्चिम चंपारण में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआइपी के वीडियो वैन को कर लिया गया जब्त, अब इस कार्रवाई की तैयारी

मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक से लाल कलर के वीआइपी के वीडियो वैन को पुलिस ने आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया है। इस मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट उपेन्द्र कुमार के आवेदन के आलोक में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 10:17 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 01:12 PM (IST)
जानिए, क्यों पश्चिम चंपारण में सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की वीआइपी के वीडियो वैन को कर लिया गया जब्त, अब इस कार्रवाई की तैयारी
वीआइपी के वीडियो वैन को पुलिस ने आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया है।

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में वीआईपी के वीडियो वैन पुलिस ने  जब्त किया है। मामले में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक से लाल कलर के वीआईपी  के वीडियो वैन को पुलिस ने आदर्श अचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जब्त किया  है।इस मामले में  सेक्टर मजिस्ट्रेट उपेन्द्र कुमार के आवेदन के आलोक में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।जिसमें वीआईपी के सचेतक लालबाबू सहनी,मुकेश सहनी, चालक विक्रमा सहनी को नामजद किया गया है।थानाध्यक्षराणा रणविजय सिंह ने बताया कि इनके विरुद्ध थाना कांड संख्या 720/20 दर्ज  कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया चौक  पर  भाजपा की एक चुनावी सभा शनिवार हुई थी। सभा में वीआईपी अध्यक्ष आए थे। प्रचार के लिए वैन आई थी। गांवों में प्रचार के लिए वैन निकली थी। गांवों से प्रचार कर वैन लौट रही थी। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि आचार संहिता के उल्लंघन के  आरोप में वैन को जब्त किया गया। चुनाव आयोग के निर्देश का उल्लंघन कर वैन को चलाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी