जानिए, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने की कौन सी तिथि जारी की, यह है प्रक्रिया

मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक तथा इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 19 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जाएगा। फॉर्म भरने के लिए पहले नमूना जारी करेगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:22 PM (IST)
जानिए, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने की कौन सी तिथि जारी की, यह है प्रक्रिया
जानिए, बिहार बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर के परीक्षा फॉर्म भरने की कौन सी तिथि जारी की, यह है प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। बोर्ड ने मैट्रिक और इंटर का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है। मैट्रिक का 18 से 27 अगस्त तक तथा इंटर के लिए परीक्षा फॉर्म 19 से 28 अगस्त तक ऑनलाइन भरा जाएगा। बोर्ड ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए पहले नमूना जारी करेगा, ताकि विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो और गलती फॉर्म भरने से बच सकें। मैट्रिक का फॉर्म सोमवार से शुरू होकर 17 अगस्त तक मिलेगा। वहीं इंटर परीक्षा के लिए फॉर्म वेबसाइट पर मंगलवार से 18 अगस्त तक उपलब्ध होगा। सभी शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य वेबसाइट से डाउनलोड कर छात्रों को फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। फिर विद्यार्थी फॉर्म को भरकर स्कूल में जमा करेंगे, उसके बाद स्कूल की ओर से उसे ऑनलाइन भरा जाएगा।

बता दें कि मैट्रिक और इंटर के 2021 होने वाले अगर बिहार बोर्ड के छात्र हैं और परीक्षा मे शामिल होने वाले हैं, तो सबसे पहले आपको ऊपर दी गई तिथि के अनुसार परीक्षा फॉर्म भरना होगा। इसका शुल्क भी निर्धारित किया गया है।

बिहार बोर्ड के वेबसाइट पर इंटर का फॉर्म मिलना शुरू

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं के लिए मंगलवार से वेबसाइट पर फॉर्म मिलना शुरू हो गया है। विद्यार्थी अपने संस्थान एवं कॉलेजों में जाकर यह फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए तय शुल्क भी निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी