BRA Bihar University : जानिए 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कार्यक्रम के बारे में

BRA Bihar University 20 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा तथा नौ से 21 जनवरी तक सब्सीडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा होगी। 16 समूह में बांटे गए विषय।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:28 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 09:28 AM (IST)
BRA Bihar University : जानिए 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कार्यक्रम के बारे में
BRA Bihar University : जानिए 20 दिसंबर से शुरू होने जा रही स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कार्यक्रम के बारे में

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने स्नातक पार्ट वन की परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। 20 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक पार्ट वन प्रतिष्ठा की परीक्षा तथा नौ से 21 जनवरी तक सब्सीडियरी व जेनरल कोर्स की परीक्षा होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि इसकी जानकारी सभी कॉलेज प्राचार्य को दे दी गई है। कदाचार मुक्त परीक्षा हो, इसके लिए सारे इंतजाम किए गए है।

किस समूह में कौन सा विषय

समूह ए में राजनीति विज्ञान, संस्कृत व संगीत। समूह बी में रसायन शास्त्र व कॉमर्स। समूह सी इतिहास, इलेक्ट्रॉनिक्स, भोजपूरी, बंगाली व एलएसडब्ल्यू। समूह डी भूगोल, पारसी, भौतिकी। समूह ई हिन्दी, जंतू विज्ञान, अर्थशास्त्र, गणित। समूह एफ में समाजशास्त्र, एआईएच एंड सी व वनस्पति विज्ञान। जी समूह में अंग्रेजी, मनोविज्ञान, मैथली, पीके एंड जे । एच समूह में दर्शन शास्त्र, गृह विज्ञान व उर्दू शामिल है।

इस बारे में बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने कहा कि परीक्षा व तिथि की जानकारी सभी प्राचार्य को भेजी गई है। छात्र अपने महाविद्यालय से संपर्क कर विशेष जानकारी लें। कदाचार मुक्त परीक्षा हो इसके लिए सीसीटीवी की निगरानी होगी।

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

तिथि -----समूह----पेपर

20 दिसंबर--ए-------पहला

21 दिसंबर--सी-----पहला

23 दिसंबर--ई-----पहला

3 जनवरी---जी------पहला

4 जनवरी----ए--------दूसरा

5 जनवरी---सी-----दूसरा

7 जनवरी----ई-------दूसरा

8 जनवरी----जी-------दूसरा

दूसरी पाली की परीक्षा

समय दोपहर एक बजे से चार बजे तक

तिथि----समूह-----पेपर

20 दिसंबर---बी-----पहला

21 दिसंबर---डी------पहला

23 दिसंबर----एफ-----पहला

3 जनवरी------एच------पहला

4 जनवरी-----बी------दूसरा

5 जनवरी------डी-----दूसरा

7 जनवरी-----एफ------दूसरा

8 जनवरी----एच------दूसरा

सब्सिडीयरी व जनरल की परीक्षा

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक

तिथि-------------पेपर

9 जनवरी---दर्शन शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, पी.ईको

10 जनवरी----अर्थशास्त्र, इलेक्ट्रॉनिक्स

11 जनवरी : समाजशास्त्र, रसायन विज्ञान

13 जनवरी---एआइएच एंड सी व बीओ

16 जनवरी----लेबर एंड सोशल वेलफेयर

17 जनवरी---एमआइएल एनएच, आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स

18 जनवरी----एमआइएल साइंस एवं कॉमर्स, एमआईएल एससी, आर्टस, कामर्स एवं जेनरल

20 जनवरी----एमआइएल आर्टस, जीआर ए, बी, सी, डी

21 जनवरी----एमआइएल, आर्टस, जीआरइ, एफ, जी, एच

दूसरी पाली की परीक्षा

दूसरी दोपहर 1 से 4 बजे तक

9 जनवरी----होम साइंस, जंतू विज्ञान

10 जनवरी----संगीत व भौतिकी

11 जनवरी----मनोविज्ञान

13 जनवरी-----इतिहास

16 जनवरी----राजनीति विज्ञान

17 जनवरी-----भूगोल

18 जनवरी-----एलएल

20 जनवरी------गणित

21 जनवरी-----एफ, ए, पीके एंड जैनलॉजी

chat bot
आपका साथी