गोष्ठी में कवियों ने किया लोगों को मुग्ध

बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Jan 2018 02:16 AM (IST) Updated:Mon, 15 Jan 2018 02:16 AM (IST)
गोष्ठी में कवियों ने किया लोगों को मुग्ध
गोष्ठी में कवियों ने किया लोगों को मुग्ध

मुजफ्फरपुर। बाबू अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राम उचित पासवान ने की। इसमें आए कवियों ने समसामयिक विषयों के अलावा वीर रस की कविताएं सुनाकर लोगों को ओज व देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। शुरुआत विजय शंकर मिश्र ने आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री के गीत 'नयन में प्राण हो तुम' से की। मंच संचालन डॉ.नर्मदेश्वर चौधरी व धन्यवाद ज्ञापन आलोक कुमार अभिषेक ने किया। गोष्ठी में सुमन कुमार मिश्र, हरि नारायण गुप्त, ठाकुर विनय कुमार शर्मा, ई.सत्यनारायण मिश्र 'मयंक', आचार्य चंद्रकिशोर पाराशर, संजय गर्ग, अनिल कुमार, देवेंद्र कुमार, तेज नारायण ठाकुर, रवि प्रकाश वोहरा, हुसैन सलीम, प्रमोद नारायण मिश्र, रामवृक्ष राम चकपुरी, शशि रंजन वर्मा, रंजीत कुमार, राम नरेश 'भक्त' आदि कवियों ने अपनी रचनाएं सुनाकर लोगों को मुग्ध कर दिया।

chat bot
आपका साथी