नोएडा में पेड़ से टकराई कार, कटरा की महिला की मौत

कटरा के नवादा से दिल्ली जा रही कार नोएडा में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 02:15 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:10 AM (IST)
नोएडा में पेड़ से टकराई कार, कटरा की महिला की मौत
नोएडा में पेड़ से टकराई कार, कटरा की महिला की मौत

मुजफ्फरपुर। कटरा के नवादा से दिल्ली जा रही कार नोएडा में पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नोएडा के सूरजपुर कोतवाली अंतर्गत सेक्टर 144 के सामने अचानक चालक की आख लगने से कार पेड़ में टकरा गई। हादसे में नवादा निवासी राहुल की पत्‍‌नी रूबी देवी की मौत हो गई। कार में सवार चार लोग घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। राहुल का पूरा परिवार दिल्ली में ही रहता है। राहुल के पिता जगदीश साह और चाचा विश्वनाथ साह ने वहां एक फोम की फैक्ट्री खोल रखी है जिसमें चप्पल, बैग आदि बनता है। राहुल भी सपरिवार वहीं रहता था। हाल ही में एक कार खरीदी थी जिसे लेकर पत्नी के साथ घर पर नवादा आया था। यहा से लौट कर दिल्ली जा रहा था। एक और कार साथ चल रही थी। रास्ते में नोएडा में एक ढाबे में सभी ने खाना खाया। खाना खाने के बाद चालक आलस्य करने लगा तो राहुल खुद कार चलाने लगा। इसी क्रम में कार पेड़ से टकरा गई। खबर मिलने पर रूबी के मायके वाले नवादा आए और पुत्री की हत्या का आरोप राहुल के स्वजनों पर लगाया। लेकिन, यहां कोई मिला नहीं तो वे भी नोएडा कूच कर गए। घटना को लेकर रूबी के स्वजनों में काफी दुख और आक्रोश है। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। उन्हें जैसे ही हािदसे की सूचना मिली वे हतप्रभ रह गए। पूरे गांव में इस भयावह और दर्दनाक दुर्घटना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। मृत रूबी के स्वजन के प्रति सभी संवेदना जता रहे थे। अनियंत्रित कार बिजली पोल से टकराई, दो घायल बरूराज थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव में अनियंत्रित कार सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गई। इस दौरान दरवाजे पर खड़े मंतोष कुमार समेत दो जख्मी हो गए। मुखिया अवधकिशोर पटेल ने घायल को मोतीपुर पीएचसी में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर चिकित्सा के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, जख्मी चालक गोपालगंज जिले के यादवपुर निरंजना गांव निवासी चंद्रमणि कुशवाहा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पीएचसी में इलाज कराया।

chat bot
आपका साथी