शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

सकरा प्रखंड क्षेत्र की विशुनपुर बघनगरी पंचायत के वार्ड 4 स्थित काली स्थान मंदिर परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 01:33 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 01:33 AM (IST)
शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा
शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर : सकरा प्रखंड क्षेत्र की विशुनपुर बघनगरी पंचायत के वार्ड 4 स्थित काली स्थान मंदिर परिसर में बुधवार को नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। गाजे- बाजे के साथ 151 कन्याएं कलश यात्रा में शामिल हुईं। यज्ञस्थल से निकली यात्रा रामनगर घाट पर पहुंची जहां आचार्य मनोज झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जलबोझी कराई। इससे यज्ञस्थल के आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच सामाजिक कार्यकर्ता बबिता कुमारी ने मास्क वितरण कर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवकुमार झा ने बताया कि नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ भागवत कथा के साथ बुधवार को शुरू हो गया। डॉ. श्यामसुंदर दास कथावाचन करेंगे। मौके पर मुकेश झा, राजू झा, गुलशन झा, भरत लाल मिश्रा, विश्वजीत मिश्रा, विकास मिश्रा , सत्यजीत मिश्रा, सत्येंद्र मिश्रा, नागमणि मिश्रा, अजय मिश्रा, चेतन शर्मा आदि सक्रिय रहे।

दुग्ध उत्पादक के आश्रितों को सौंपा चेक

गायघाट प्रखंड क्षेत्र के जाता एवं कोढियाठेल गाव में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा दो सक्रिय सदस्यों के निधन होने पर उनके आश्रितों को सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष देवनंदन साह ने बताया कि जाता निवासी दामोदर राय के आश्रित सरोज कुमार एवं कोढियाठेल निवासी सहदेव राय के आश्रित जगन्नाथ राय को तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा 50 हजार का चेक सौंपा गया। मौके पर तिमुल के पथ पर्यवेक्षक आमोद कुमार, सचिव वीरबहादुर राय एवं अन्य किसान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी