हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम को निकाली कलश यात्रा

मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी जमींदार चौक स्थित मा जगदंबा स्थान स्थित नवनिíमत हनुमान मंदिर में पाच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को पंसस उपेंद्र राय यज्ञ आचार्य शिबू पाठक की देखरेख में हाथी- घोड़े व बैंड बाजे के साथ 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 01:37 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 01:37 AM (IST)
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम को निकाली कलश यात्रा
हनुमान प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम को निकाली कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के बाघी जमींदार चौक स्थित मा जगदंबा स्थान स्थित नवनिíमत हनुमान मंदिर में पाच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गुरुवार को पंसस उपेंद्र राय, यज्ञ आचार्य शिबू पाठक की देखरेख में हाथी- घोड़े व बैंड बाजे के साथ 251 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा बाघी स्टेट स्थित प्राचीन शिवालय पहुंची। पटना स्थित गंगा नदी के पवित्र गंगाजल से आचार्य ने मंत्रोच्चारण कर जलबोझी कराई। फिर यज्ञस्थल पर पहुंचने के साथ ही यजमान अशोक यादव, शाति देवी की मौजूदगी में महायज्ञ प्रारंभ हुआ। मौके पर मुखिया फूलकुमारी देवी, सुरेश महतो, उपमुखिया मुकेश राय, सुनील कुमार, राजकुमार समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.। उधर, कुढ़नी प्रखंड अंतर्गत रतनौली (खील) हनुमान मंदिर परिसर में 24 घटे का अखंड रामधुन अष्टयाम महायज्ञ प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आचार्य विद्यानंद तिवारी ने यज्ञ यजमान भुवनेश्वर सहनी की मौजूदगी में किनारु स्थित कदाने नदी से 201 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। कन्याओं के यज्ञ स्थल पहुंचने पर कलश स्थापित कर यज्ञ प्रारंभ हुआ। यज्ञ समिति के सदस्य हरि ओम कश्यप, हरेंद्र सहनी, भोला सहनी, मुखिया सुनैना देवी, धीरज कुमार, शिवचंद्र सहनी, रमेश कुमार सहनी, राजेश कुमार आदि सक्रिय रहे।

अग्नि सुरक्षा को चलाया जागरूकता अभियान

अग्निकाडों से बचाव को लोगों को सुरक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में माधोपुर में जिज्ञासा क्लब की सचिव रेखा रानी व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने संयुक्त रूप से दलित-महादलित बस्ती समेत अन्य टोलों में लोगों को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के छठें दिन जागरूक किया। इधर, रतनौली की मुखिया सुनैना देवी ने अपनी पंचायत के वार्ड पाच के अग्निपीड़ितों से भेंट की। पीड़ितों को सांत्वना देते हुए खाना बनाने के बाद आग को पूरी तरह बुझाने व माचिस से बच्चे को दूर रखने की सलाह दी। वहीं, राख पर पानी का छिड़काव करने की बात कही। तेज हवा में चूल्हा नहीं जलाने व घर में लूज बिजली कनेक्शन को भी दुरुस्त कराने पर बल दिया। क्योंकि, आप सुरक्षित होंगे तभी गाव भी सुरक्षित होगा।

chat bot
आपका साथी