माता सीता की मूर्ति स्थापना को निकली कलश यात्रा

श्री मिथिला बिहारी कुंज रामजानकी मंदिर हंसवारा में माता सीता की मूíत स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 03:38 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 03:38 AM (IST)
माता सीता की मूर्ति स्थापना को निकली कलश यात्रा
माता सीता की मूर्ति स्थापना को निकली कलश यात्रा

मुजफ्फरपुर :श्री मिथिला बिहारी कुंज रामजानकी मंदिर हंसवारा में माता सीता की मूíत स्थापना को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। आचार्य अरुण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में युवतिया मंदिर परिसर से कलश लेकर निकलीं। मधुबन प्रताप घाट स्थित बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलबोझी कर कलश यात्रा मंदिर परिसर लौटी जहा विधि विधान से पूजा कर कलश स्थापना कराई गई। रात्रि में भगवान का अधिवास होगा। वहीं शुक्रवार को माता सीता की मूíत की स्थापना के साथ ही सीताराम नाम संकीर्तन शुरू होगा। वहीं रात्रि में मटकोर पूजा की जाएगी। शनिवार को सीताराम नाम संकीर्तन समापन के साथ ही रात्रि में विवाह कीर्तन एवं रामकलेवा का आयोजन किया जाएगा।

बता दें कि 28 जुलाई की रात्रि में उक्त मंदिर से माता सीता की दस किलो वजन की अष्टधातु की मूíत चोरी हो गई थी जो 30 जुलाई को हल्दी के खेत से बरामद कर ली गई थी। कलश यात्रा में महंत रामप्रवेश मिश्रा, सभापति मिश्र, रघुनंदन मिश्र ,रजनीश कुमार, रघुनाथ मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, रामनरेश मिश्र, राज किशोर मिश्र ,राम किशोर मिश्र ,मुकेश मिश्र ,दिनेश्वर झा,राजाबाबू मिश्र,रघुनाथ मिश्र, रविंद्र मिश्र,रोहित मिश्र, मुकेश मंडल, जटाशकर मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, बिपिन कुमार, भूवनेश्वर मिश्र,ईंद्रजीत ठाकुर, राहुल मंडल, कमलकिशोर मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, रेवती रमण मिश्र, ललन लाल, मोनू कुमार, भास्कर मिश्र आदि सक्रिय दिखे।

मृतकों के आश्रित को मदद

पारू प्रखंड के मोहजामा निवासी महेश भगत की पत्नी संगीता देवी और काजीमहमदपुर के गोपाल दास के पुत्र महेश दास के निधन की खबर सुन जिला पार्षद सह राजद नेत्री ललिता देवी और राजद नेता तुलसी राय के पुत्र रीतिक रौशन ने मृतकों के स्वजन से मिलकर सात्वना दी। साथ ही उन्हें आíथक सहयोग किया। इस दौरान मो. अनवर, सुरेंद्र चौधरी, अनोखा साह, मोहन साह झगरू दास आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी