जदयू चितन शिविर के बहाने एक जगह जुटे जदयू के पुराने कार्यकर्ता

जिला जदयू के अंदर सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 04:21 AM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 04:21 AM (IST)
जदयू चितन शिविर के बहाने एक जगह जुटे जदयू के पुराने कार्यकर्ता
जदयू चितन शिविर के बहाने एक जगह जुटे जदयू के पुराने कार्यकर्ता

मुजफ्फरपुर : जिला जदयू के अंदर सबकुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। अचानक चितन शिविर के बहाने समता पार्टी काल से दल के साथ रहे लोग जुटे। पूरे जिले से करीब 80 लोगों का जुटान हुआ। संगठन के शीर्ष नेतृत्व व कार्यकर्ता के बीच समन्वय की कमी की पहचान की गई। राज्य में सरकार रहने के बावजूद चुनाव में कामयाबी क्यों नहीं मिल रही, इस पर कार्यकर्ताओं ने खुलकर अपनी राय रखी। शिविर के समन्वयक रंजीत सहनी ने बताया कि कार्यकर्ताओं की बात रिकार्ड होगी। एक विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को दी जाएगी। जिला के बाद हर प्रखंड में शिविर का आयोजन होगा। इसकी वीडियो रिकाडिग होगी। इमलीचटटी स्थित एक होटल में आयोजित चितन शिविर की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता रामा शंकर सिंह ने की। संचालन राज्य परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने किया। शिविर में पार्टी के प्रदेश सचिव जानकी श्रीवास्तव, अंबरीश कुमार सिन्हा, अरुण कुशवाहा, शैलेश कुमार शैलू्, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, अमरनाथ चंद्रवंशी, कारी साहू, परशुराम मिश्रा, रामबाबू कुशवाहा, इरफान अहमद दिलकश, सत्येंद्र सिंह, सच्चिदानंद शाही, प्रोफेसर संगीता, सविता जयसवाल, तेजनारायण सहनी, पंकज किशोर पप्पू, राजेंद्र पटेल, सुमन कांत झा, श्रवण झा, मनोज सिंह, सौरभ कुमार साहब, विनय पटेल,अनिल राम, भरत दास, केके प्रशांत, चंदन पांडेय, उत्तम पांडेय आदि शामिल रहे। चितन शिविर में यह निर्णय

-पार्टी में समर्पित एवं सक्रिय कार्यकर्ता जो किसी कारण से उपेक्षित हैं, उनको जोड़कर संगठन को नंबर वन बनाना

- हर प्रखंड में लगेगा शिविर बिहार सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जागरूकता अभियान

- जार्ज फर्नांडिस, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डा. राममनोहर लोहिया, जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचार को आगे बढ़ाने के लिए जनजागरण

chat bot
आपका साथी