JDU के राष्ट्रीय सचिव का तंज, बोले- प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नहीं, बिना उनके जीतीं 38 सीटें

JDU के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा- गांधी मैदान में होगा जदयू का महाप्रशिक्षण अभियान सीएम लेंगे क्लास। सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान सफलतापूर्वक संपन्न।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 09:40 PM (IST)
JDU के राष्ट्रीय सचिव का तंज, बोले- प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नहीं, बिना उनके जीतीं 38 सीटें
JDU के राष्ट्रीय सचिव का तंज, बोले- प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नहीं, बिना उनके जीतीं 38 सीटें

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जनता दल यू के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बिहार में प्रशांत किशोर कोई फैक्टर नहीें। पिछले लोकसभा चुनाव में वह कहीं नहीं थे और 38 सीटों पर जदयू-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवारों ने परचम लहराया। सबल पंचायत, सक्रिय बूथ अभियान को लेकर वे यहां आए थे। राष्ट्रीय सचिव ने जदयू के चुनावी रणनीतिकार रहे प्रशांत किशोर की ओर से पटना में सीएम नीतीश कुमार पर की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देने से बचते रहे।  

 लेकिन, इतना जरूर कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद उनकी राजनीतिक हैसियत व प्रबंधन क्या है? यह सब लोग जान गए हैं। आगे-आगे देखिए होता है क्या? मालूम हो कि जदयू ने जब से प्रशांत किशोर को अपने दल से बाहर का रास्ता दिखाया। उसके बाद अब पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी बरकरार रखने के लिए वह रणनीति बना रहे हैं। 

जदयू ने किया बूथ को मजबूत 

उन्होंने बताया कि सबल पंचायत सक्रिय बूथ के तहत विधानसभा स्तर पर जिले में 12 से 18 फरवरी के बीच सम्मेलन हुआ वह सफल रहा। अब एक मार्च को पटना गांधी मैदान में इस तरह का वृहद कार्यक्रम होगा। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्य प्रशिक्षक के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। अभियान के तहत कोशिश है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी व लाभ दिलाने में बूथ स्तर के कार्यकर्ता सहयोग करें। 

इनकी रही भागीदारी 

जिलाध्यक्ष रंजीत सहनी, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, संगठन प्रभारी अशरफ अंसारी, मुख्य प्रवक्ता कुमारेश्वर, पंकज किशोर पप्पू, कुंदन शांडिल्य आदि शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी