Samastipur: मधुबनी नरसंहार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने निकाला प्रतिरोध मार्च, ओवरब्रिज पर आगजनी, सड़क जाम

समस्तीपुर - दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग जाम रहने से यातायात हुई बाधित । मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए नरसंहार में शामिल अपराधियों को फांसी देने सहित अन्य मांगों को लेकर किया प्रदर्शन। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 03:45 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 03:45 PM (IST)
Samastipur: मधुबनी नरसंहार के खिलाफ जन अधिकार पार्टी ने निकाला प्रतिरोध मार्च, ओवरब्रिज पर आगजनी, सड़क जाम
समस्तीपुर : शहर के ओवरब्रिज के समीप सड़क जाम के दौरान आगजनी कर नारेबाजी करते प्रदर्शनकारी।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। मधुबनी के बेनीपट्टी में हुए नरसंहार में शामिल अपराधियों को फांसी देने सहित अन्य मांगों को लेकर जन अधिकार पार्टी ने प्रतिरोध मार्च निकाला। मार्च विभिन्न सड़क मार्गों से होते हुए ओवरब्रिज के समीप पहुंच कर सड़क जाम कर दिया। पार्टी द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया गया था। इसको लेकर समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य सड़क मार्ग पर आगजनी कर घंटो सड़क जाम रखा। प्रदर्शनकारी हत्यारों को फांसी देने, भाजपा विधायक एवं प्रशासनिक अधिकारियों के संलिप्तता की सीबीआई जांच, मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा, परिवार की सुरक्षा समेत विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की।

 सूचना पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल करवाया। इस दौरान एक सभा आयोजित हुई।

 अध्यक्षीय संबोधन में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए। दोषियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर फांसी की सजा दी जाए। सत्ता पक्ष और विपक्ष इस मुद्दे पर ड्रामेबाजी करना बंद करे। श्री यादव ने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में अपराधियों का शासन चल रहा है। होली के दिन बिहार में खून की होली खेली गई और पांच लोगों का नरसंहार हुआ। बिहार में राक्षस राज है तभी तो रावण संगठन चलाया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय विधायक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की। मौके पर संतोष सिंह, रितेश राय, घुनचुन यादव, राहुल सिंह राणा, प्रशांत यादव, शिवम सिंह, मनीष सिंह, रितिक यादव, कमल नयन झा आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी