समस्तीपुर में 34 केंद्रों पर होगी आइटीआइ की परीक्षा, 8889 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित

डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का प्रवेश द्वार पर शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए गोल घेरा बनाया जाए। परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाने के साथ-साथ बायोमेट्रिक आइडेंटीफिकेशन की जाएगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 09:30 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 09:30 AM (IST)
समस्तीपुर में 34 केंद्रों पर होगी आइटीआइ की परीक्षा, 8889 परीक्षार्थी होंगे सम्मिलित
डीएम ने स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जारी किया आदेश।

समस्तीपुर, जागरण संवाददाता। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आयोजित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा आगामी 5 सितंबर को आयोजित होगी। इसको लेकर जिला मुख्यालय में 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसको लेकर कुल 8889 परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों पर सम्मिलित होंगे। डीएम ने स्वच्छ, कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को अधिकारियों को अपने उतरदायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कोविड-19 को ले जारी निर्देश का अनुपालन करने को भी कहा। डीएम ने कहा कि परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों का प्रवेश द्वार पर शारीरिक दूरी के अनुपालन के लिए गोल घेरा बनाया जाए। साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश भी दिया। परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाने के साथ-साथ बायोमेट्रिक आइडेंटीफिकेशन की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे का निशान, ओएमआर शीट का बारकोड एवं फोटो केप्चर किया जाएगा। डीएम ने परीक्षा में मोबाइल, ब्लू टूथ या अन्य किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि पर सजग रहकर रोक लगाने का निर्देश दिया। जानकारी दी कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र, विद्यालय का आइकार्ड या आधार कार्ड, नीला बॉल प्वाइंट पेन, पांच सौ मिली लीटर क्षमता वाले पानी का परदर्शी बोतल, 50 मिली लीटर क्षमता वाला हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति अभ्यर्थियों को होगी।

परीक्षा के सफल संचालन को बनाया गया नियंत्रण कक्ष

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के मद्देनजर जिला गोपनीय प्रशाखा समाहर्ता आवासीय कार्यालय में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। इसमें दूरभाष संख्या 06274-222058 एवं 222216 कार्यरत रहेगा। नियंत्रण कक्ष में प्रभारी पदाधिकारी के कार्य का जिम्मा जिला गोपनीय प्रशाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी को सौंपा गया है। साथ ही आधा दर्जन कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इसमें सुदीप कुमार, शिवशंकर प्रसाद, लोकेश कुमार कर्ण, आफताब अहमद, सतीश प्रसाद, अब्दुल रशीद बैठा शामिल है।

मेडिकल टीम की तैनाती करने का निर्देश

डीएम ने परीक्षा की तिथि को सदर अस्पताल में एक मेडिकल टीम को सभी आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ उपलब्ध रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है। ताकि आकस्मिकता की स्थिति में उनकी सेवा ली जा सके। परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक उपचार के साथ एएनएम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराने को कहा गया है। इसी प्रकार जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशामक वाहन को तैयार हालत में नगर थाना में रखने को कहा गया है।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

डीएवी पब्लिक स्कूल, जीकेपी कॉलेज कर्पूरीग्राम, बीआरबी काॅलेज, जेपी सेंट्रल स्कूल, होली मिशन हाई स्कूल, महिला महाविद्यालय, संत कबीर कॉलेज, बाबा विश्वनाथ विमला कॉलेज, आरएसबी इंटर विद्यालय, विधि महाविद्यालय, इंटर श्री कृष्ण उच्च विद्यालय, राजकीय अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय, संत कबीर इंटर कॉलेज, एमएसकेजी काूलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, इंटर श्री सुंदर उच्च विद्यालय, पीआर इंटर विद्यालय, सरयुग महाविद्यालय, राजकीय बालिका इंटर विद्यालय, मॉडल इंटर विद्यालय, टेक्नो मिशन पब्लिक स्कूल, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, कृष्णा आदर्श विद्या निकेतन, उच्च विद्यालय धर्मपुर, राजकीय मध्य विद्यालय बहादुरपुर, इंटर तिरहुत एकेडमी, अल्फा मध्य विद्यालय, एसआईकेएसडी बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय जितवारपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धुरलख, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहनपुर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कचहरी परिसर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय सारी। 

chat bot
आपका साथी