बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन भी पार्ट थ्री का परीक्षा फार्म भरने के लिए परेशान रहे विद्यार्थी

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष का फार्म भरा जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 01:46 AM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 01:46 AM (IST)
बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन भी पार्ट थ्री का परीक्षा फार्म भरने के लिए परेशान रहे विद्यार्थी
बीआरएबीयू मुजफ्फरपुर में दूसरे दिन भी पार्ट थ्री का परीक्षा फार्म भरने के लिए परेशान रहे विद्यार्थी

मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2018-21 के तृतीय वर्ष का फार्म भरा जा रहा है। आनलाइन आवेदन को लेकर विवि की ओर से जारी पोर्टल पर काफी संख्या में विद्यार्थियों का डाटा नहीं आ रहा है। इस कारण विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 13 से 20 नवंबर तक परीक्षा फार्म भरने की तिथि जारी की गई है। आरबीबीएम कालेज की छात्रा सुमेधा प्रियदर्शनी ने बताया कि आनलाइन आवेदन के लिए रोल नंबर डालने के बाद डाटा नहीं आ रहा है। यहीं शिकायत एलएनटी कालेज के राकेश रंजन, एलएस कालेज के पीयूष, सुमित आदि छात्रों ने भी की। कहा कि पहले स्वयं से आवेदन कर रहा था। जब डाटा नहीं आया तो साइबर कैफे गए वहां भी यही कठिनाई हुई। विवि की ओर से दिए गए हेल्पलाइन पर भी कोई उत्तर नहीं मिला। परीक्षा नियंत्रक डा.संजय कुमार ने बताया कि जिन विद्यार्थियों का पूरा डाटा पोर्टल पर उपलब्ध नहीं है उन्हें फार्म भरने में परेशानी हुई होगी। इसके लिए कालेज के प्राचार्यों को लागिन आइडी और पासवर्ड दिया गया है। ऐसे छात्र अपने कालेज में संपर्क करें। वहां इसी लागिन आइडी और पासवर्ड की मदद से विद्यार्थियों का मिसिग डाटा एड के विकल्प में जाकर भरना होगा। उसे अपडेट करने के बाद छात्र परीक्षा फार्म भर पाएंगे। परीक्षा नियंत्रक ने यह भी बताया कि काफी संख्या में विद्यार्थियों ने फार्म तो भर दिया है, लेकिन फीस का भुगतान नहीं किया है। इस कारण उनका फार्म अभी अधूरा है। यदि समय अवधि में विद्यार्थी फीस का भुगतान नहीं करेंगे तो उनका फार्म जमा नहीं हो सकेगा। कालेज इसी लागिन की मदद से विद्यार्थियों का फार्म आनलाइन सत्यापित कर विवि को अग्रसारित करेंगे। सत्यापन से पूर्व कालेज यह देख लेंगे कि संबंधित छात्र-छात्रा के यहां किसी प्रकार का कोई शुल्क बकाया नहीं हो। इसके बाद विवि की ओर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। उन्होंने कालेजों को सत्यापन के समय विशेष सावधानी बरतने को कहा है ताकि एडमिट कार्ड में विद्यार्थियों की सही जानकारी मुद्रित हो सके।

chat bot
आपका साथी