Bihar Assembly Elections 2020 : क्या आपके घर में पड़ा मतदाता पहचान पत्र ओरिजनल है? फर्जी ईपिक पर चुनाव आयोग की सख्त नजर

Bihar Assembly Elections 2020 कर्नाटक में फर्जी ईपिक का मामला सामने आने के बाद आयोग ने सभी राज्यों को अलर्ट कराया है। साइबर कैफे में फर्जी ईपिक तैयार किए जा रहे थे। जांच में पता चला कि अन्य शहरों में भी खेल किया जा रहा है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 09:45 AM (IST)
Bihar Assembly Elections 2020 : क्या आपके घर में पड़ा मतदाता पहचान पत्र ओरिजनल है? फर्जी ईपिक पर चुनाव आयोग की सख्त नजर
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी ईआरओ को सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है।

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बिहार विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कर्नाटक में फर्जी ईपिक का मामला सामने आने के बाद आयोग ने सभी राज्यों को अलर्ट कराया है। बताया गया है कि साइबर कैफे में फर्जी ईपिक तैयार किए जा रहे थे। मामला सामने आने के बाद जांच में पता चला कि देश के अन्य शहरों में भी इस तरह का खेल किया जा रहा है। इसको लेकर आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट कराते हुए जांच का निर्देश दिया है। आयोग के पत्र के बाद डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी ईआरओ को सतर्कता बरतते हुए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया है। हालांकि उन्होंने कहा कि जिले में फिलहाल इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन सतर्कता जरूरी है।  

chat bot
आपका साथी