West Champaran: बाल्मीकिनगर में बाढ़ अवधि के लिए गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में सिचाई कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति

West Champaran उपयुक्त टीम-1 प्रथम पाली टीम-2 द्वितीय पाली टीम-3 तृतीय पाली एवं टीम-4 आरक्षित पाली के रूप में कार्य प्रारंभ करेंगे। प्रत्येक टीम सोमवार को सप्ताह के रूप में बदल जाएगी। अंतिम पाली की टीम अगले सप्ताह के लिए आरक्षित हो जाएंगी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 05:14 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 05:14 PM (IST)
West Champaran: बाल्मीकिनगर में बाढ़ अवधि के लिए गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में सिचाई कर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति
पश्‍च‍िम चंपारण के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज। जागरण

पश्चिम चंपारण, जासं। वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज नियंत्रण कक्ष में आगामी बाढ़ अवधि 2021 को ध्यान में रखते हुए कार्य करने हेतु टीम गठित कर पदाधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसमें टीम-1 में सहायक अभियंता विकाश कुमार कनीय अभियंता,प्रमोद कुमार सिंह, निम्न वर्गीय लिपिक,कमलेश कुमार कुशवाहा एवं कार्यालय परिचारी उमेश शर्मा टीम -2 में सहायक अभियंता, कृपानाथचंद्र विश्वास, भंडारपाल, राजेन्द्र कुमार लाल, कार्यालय परिचारी, ओम प्रकाश महतो, टीम-3 में सहायक अभियंता इंद्रनाथ प्रसाद , कनीय अभियंता,अभिषेक कुमार चौधरी, नीलचित्रक शंकर मुखिया, कार्यालय परिचारी दीपक ङ्क्षसह क्षेत्री। तथा टीम-4 में कनिय अभियंता, दशरथ प्रसाद सिकंदर कुमार , निम्न वर्गीय लिपिक ङ्क्षमटू कुमार सिंह, कार्यालय परिचारी दुखी माझी। उपयुक्त टीम-1प्रथम पाली,टीम-2 द्वितीय पाली,टीम-3 तृतीय पाली एवं टीम-4 आरक्षित पाली के रूप में कार्य प्रारंभ करेंगे।

प्रत्येक टीम सोमवार को सप्ताह के रूप में बदल जाएगी। अंतिम पाली की टीम अगले सप्ताह के लिए आरक्षित हो जाएंगी एवं आरक्षित टीम पाली में प्रति स्थापित हो जाएगी। यह चक्र क्रमानुसार चलता रहेगा। तथा अगले आदेश तक जारी रहेगा। पाली का विवरण निम्न प्रकार से है। प्रथम पाली 6 बजे से सुबह से दो बजे दोपहर तक। दूसरी पाली 2:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तथा तीसरी पाली 10:00 बजे रात्रि से 6:00 बजे सुबह तक। यह आदेश दिनांक 15 जून 2021 से प्रभावी होगा।

वहीं गंडक बराज नियंत्रण कक्ष वाल्मीकि नगर में स्थापित वायरलेस का संचालन पालीवाल कार्य करने हेतु निम्न प्रकार टीम गठित कर कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सुनील कुमार तिवारी (निम्न वर्गीय लेखा लिपिक), इंद्र भूषण श्रीवास्तव( कार्यालय परिचारी), संजय कुमार (उच्च वर्गीय लेखा लिपिक), अभिमन्यु शर्मा (निम्न वर्गीय लेखा लिपिक)। प्रत्येक पाली सोमवार को सप्ताहिक रूप से बदल जाएगी। अंतिम तृतीय पाली अगले सप्ताह के लिए आरक्षित हो जाएगी एवं चतुर्थ पाली का प्रथम पाली में प्रतिस्थापन हो जाएगा। यह चक्र क्रमानुसार चलता रहेगा तथा अगले आदेश तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी