IRCTC,Indian Railways:समस्तीपुर-जयनगर और जयनगर-पटना के बीच परिचालित होगी एक-एक स्पेशल ट्रेन

जयनगर-पटना के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल सवारी गाड़ी एक अक्टूबर से परिचालित होगी। जयनगर से पटना के लिए ट्रेन संख्या 05527 सवारी गाड़ी जयनगर स्टेशन से सुबह 3.40 बजे खुलकर दरभंगा होते हुए 6.45 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। दलसिंहसराय के रास्ते दोपहर 1.35 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:14 AM (IST)
IRCTC,Indian Railways:समस्तीपुर-जयनगर और जयनगर-पटना के बीच परिचालित होगी एक-एक स्पेशल ट्रेन
समस्तीपुर से जयनगर के लिए 30 सितंबर से परिचालित होगी सवारी गाड़ी।

समस्तीपुर, जासं। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए समस्तीपुर-जयनगर और जयनगर-पटना के बीच स्पेशल सवारी गाड़ी का परिचालन किया जाएगा। प्रशासनिक स्तर पर इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उक्त जानकारी मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने दी। बताया कि ट्रेन संख्या 05513 समस्तीपुर से जयनगर के लिए सवारी गाड़ी का परिचालन 30 सितंबर से शुरू किया जाएगा। इसमें कुल 15 बोगी लगाई गई है। सवारी गाड़ी समस्तीपुर जंक्शन से संध्या 6.20 बजे परिचालित होगी। इसके बाद मुक्तापुर, किशनपुर, रामभद्रपुर, हायाघाट, थलवारा, लहेरियासराय, दरभंगा सहित अन्य स्टेशनों से परिचालित होते हुए जयनगर स्टेशन रात्रि 10.15 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05514 जयनगर-समस्तीपुर के बीच परिचालित होगी। जयनगर से सुबह 7.55 बजे परिचालित होकर उक्त स्टेशनों से होते हुए 11.50 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी।

वहीं दूसरी ओर जयनगर-पटना के लिए भी एक जोड़ी स्पेशल सवारी गाड़ी एक अक्टूबर से परिचालित होगी। जयनगर से पटना के लिए ट्रेन संख्या 05527 सवारी गाड़ी जयनगर स्टेशन से सुबह 3.40 बजे खुलकर दरभंगा होते हुए 6.45 बजे समस्तीपुर जंक्शन पर पहुंचेगी। पांच मिनट के ठहराव के उपरांत उजियारपुर, दलसिंहसराय के रास्ते दोपहर 1.35 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 05528 पटना-जयनगर सवारी गाड़ी उक्त स्टेशन मार्ग पर वापसी में परिचालित होगी। 

उपमुख्यमंत्री कल देंगे शहर को 170 योजनाओं की सौगात

जासं, मुजफ्फरपुर : उप मुख्यमंत्री व नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद रविवार को मुजफ्फरपुर आ रहे हंै। वे स्मार्ट सिटी की सात योजनाओं समेत 170 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। एक साथ सभी योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे। साथ ही नगर निगम के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। स्मार्ट सिटी की जिन योजनाओं का वे शिलान्यास करेंगे, उनमें 19.8 करोड़ की सिकंदरपुर मल्टी परपज स्पोर्टस स्टेडियम, तिलक मैदान रोड में 14.6 करोड़ की म्युनिसिपल शापिंग मार्ट, 28.91 करोड़ की सूतापट्टी, इस्लामपुर एवं सरैयागंज बाजार की फेस लिफ्टिंग कार्य, 11.19 करोड़ से शहर में 25 स्थानों पर स्मार्ट मिनी बस एवं ई रिक्शा स्टाप, 153 करोड़ की इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल सिस्टम का शिलान्यास शामिल है।

chat bot
आपका साथी