IRCTC,Indian Railways News:मुजफ्फरपुर- भागलपुर इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों का परिचालन 14 से, यहां लें विस्तृत जानकारी

05162 -05161 मंडुवाडीह मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जाएगा। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। कोरोना न‍ियमों का पालन करना होगा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:59 AM (IST)
IRCTC,Indian Railways News:मुजफ्फरपुर- भागलपुर इंटरसिटी समेत कई ट्रेनों का परिचालन 14 से, यहां लें विस्तृत जानकारी
सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन का परिचालन स्थगित कर दिया गया है।

मुजफ्फरपुर, जासं। यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर से भागलपुर, सियालदह से दानापुर व सहरसा के बीच चलने वाली चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का परिचालन कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण रद कर दिया गया था। चारों स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 14 जून से शुरू कर दिया जाएगा। 

14 जून से चलने वाली ट्रेनें

03419 भागलपुर- मुजफ्फरपुर स्पेशल

- 03420 मुजफ्फरपुर- भागलपुर स्पेशल

- 03401 भागलपुर-दानापुर स्पेशल

- 03402 दानापुर-भागलपुर स्पेशल

17 जून से चलने वाली ट्रेनें

03163 सियालदह-सहरसा स्पेशल

- 03164 सहरसा-सियालदह स्पेशल

- 03169 सियालदह-सहरसा स्पेशल

- 03170 सहरसा-सियालदह स्पेशल

मंडुवाडीह मुजफ्फरपुर का परिचालन 14 से

जासं, मुजफ्फरपुर : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05162 -05161 मंडुवाडीह मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन का संचलन मंडुवाडीह एवं मुजफ्फरपुर से 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जाएगा। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 05162 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सोमवार एवं बुधवार को मंडुवाडीह से 07.25 बजे प्रस्थान कर वाराणसी, देवरिया, गोरखपुर, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाम मोतीहारी, चकिया होते हुए मुजफ्फरपुर 06.09 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05161 मुजफ्फरपुर मंडुवाडीह द्विसाप्ताहिक विशेष ट्रेन 14 जून से अगले आदेश तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को मुजफ्फरपुर से 19.35 बजे प्रस्थान करेगी और मंडुवाडीह 06.00 बजे पहुंचेगी। इस विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एसएलआर एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे।

सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल ट्रेन का परिचालन स्थगित

मुजफ्फरपुर : 13 जून से चलने वाली सहरसा और आनंद विहार टर्मिनल के बीच ट्रेन संख्या 05279 -05280 सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करना प्रस्तावित था। अपरिहार्य तकनीकी कारणों से इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिलहाल रोक दिया गया है। परिचालन प्रारंभ होने पर फिर से रेलवे जानकारी देगी।

chat bot
आपका साथी