चिकित्सकों को तीन शिफ्टों में काम करने के लिए नया रोस्टर जारी

बगहा। आपके अपने अखबार दैनिक जागरण में छपी खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। अब अनुम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:05 PM (IST)
चिकित्सकों को तीन शिफ्टों में काम करने के लिए नया रोस्टर जारी
चिकित्सकों को तीन शिफ्टों में काम करने के लिए नया रोस्टर जारी

बगहा। आपके अपने अखबार दैनिक जागरण में छपी खबर का एक बार फिर से असर हुआ है। अब अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों को आठ-आठ घंटे तीन शिफ्ट में काम करना होगा। इसके लिए रोस्टर जारी किया गया है।

दैनिक जागरण ने 20 जुलाई को अनुमंडलीय अस्पताल में कहने को 14 चिकित्सक , रात में ढूढना पड़ता। शीर्षक से पेज तीन पर खबर प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशन के बाद अब अस्पताल प्रशासन ने कड़ा एक्शन लिया है। सभी चिकित्सकों के लिए रोस्टर बनाया गया है। अब नये रोस्टर के अनुसार तीन शिफ्टों में सभी चिकित्सकों को काम करना ही होगा। रोस्टर की सूचना प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. एसपी. अग्रवाल ने बेतिया सिविल सर्जन को भी भेजा है। रोस्टर चार्ट में स्पष्ट निर्देश है कि जब तक दूसरे शिफ्ट के डॉक्टर नहीं आते हैं। तब तक ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक काम करते रहेंगे। इसके साथ ही सभी चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने अपने रोस्टर से डयूटी करेंगे। बिना सूचना के कोई भी चिकित्सक मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। कभी भी कार्य को देखते हुए अस्पताल बुलाया जा सकता है। चिकित्सा पदाधिकारी को आकस्मिक अवकाश लेने के लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। यह नया रोस्टर है। इस रोस्टर के साथ अब नगर सहित पूरे अनुमंडल के लोग कार्यरत चिकित्सकों से अपना इलाज करा सकते हैं। जागरण की इस पहल की नगर सहित सात प्रखंडों में सराहना हो रही है।

सोमवार, डॉ. एसपी. अग्रवाल, - डॉ. विनय कुमार, - डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ. शिवांगी गुप्ता

मंगलवार , डॉ. चंचल बाला, डॉ. विनय कुमार, डॉ. चंदन कुमार, - डॉ. सुनील कुमार सिंह, - डॉ. चंचल बाला

बुधवार, डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ. डॉ. रिवाना खुर्शीद, डॉ. विनय कुमार - डॉ. चंचल बाला, डॉ. चंदन कुमार -डॉ. विजय कुमार

गुरुवार ,डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ.चंदन कुमार, डॉ. शिवांगी गुप्ता, - डॉ. संजय कुमार गुप्ता, डॉ. रिजवाना खुर्शीद - डॉ. एके तिवारी, ग डॉ. चंचल बाला

शुक्रवार, डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. एसपी.अग्रवाल, - डॉ. विनय कुमार, डॉ. शिवांगी कुमारी गुप्ता- डॉ. चंदन कुमार

शनिवार, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रिजवाना खुर्शीद, डॉ. - डॉ. संजय कुमार गुप्ता, - डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. चंचल बाला

रविवार, डॉ. के.बी.एन. सिंह, डॉ. शिवांगी कुमारी गुप्ता, डॉ. विजय कुमार,- डॉ. एसपी. अग्रवाल, - डॉ. विजय कुमार

chat bot
आपका साथी