Coronavirus : COVID-19 : जिले में अब तक लिए गए सभी नमूनों की आ गई जांच रिपोर्ट, क्या है इसमें, जानिए

Coronavirus COVID-19 विशेष वार्ड में रखे गए दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भेजा गया होम क्वारंटाइन में।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 02:20 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 02:20 PM (IST)
Coronavirus : COVID-19 : जिले में अब तक लिए गए सभी नमूनों की आ गई जांच रिपोर्ट, क्या है इसमें, जानिए
Coronavirus : COVID-19 : जिले में अब तक लिए गए सभी नमूनों की आ गई जांच रिपोर्ट, क्या है इसमें, जानिए

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिलेवासियों के लिए राहत की खबर है। एक ओर जहां पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है। वहीं अपने जिले में अब तक एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है। यह दावा है स्वास्थ्य विभाग है। विभाग के अनुसार अब तक एसकेएमसीएच से लक्षण के आधार पर 178 लोगों के नमूने आरएमआरआइ पटना जांच के लिए भेजे गए थे। मंगलवार को सभी की रिपोर्ट आ गई है। ये सभी निगेटिव हैं।

कोई नमूना संग्रह नहीं हुआ

एसकेएमसीएच के अधीक्षक डॉ.सुनील कुमार शाही ने बताया कि मंगलवार को कोई नमूना संग्रह नहीं हुआ। वहीं, विदेशों और देश के अन्य राज्यों से आए लोगों की स्वास्थ्य जांच के बाद लक्षण के आधार पर 178 का नमूना लिया गया था। सभी नमूनों की पटना से जांच रिपोर्ट आ गई है। ये सभी निगेटिव हैं। इसके बाद सभी अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली। वहीं दो लोगों को विशेष वार्ड में रखा गया था। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उनको भी होम क्वारंटाइन पर भेज दिया गया है। हालांकि सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है। दोबारा किसी में कोई लक्षण मिलने पर फिर जांच के लिए नमूना भेजा जाएगा।

प्रवासियों का जांचा जा रहा स्वास्थ्य

जिले में 22 मार्च 2020 के बाद दिल्ली, केरल, कर्नाटक व महाराष्ट्र के आए 1836 लोगों को चिह्नित किया गया है। सर्च अभियान चलाकर इनके घरों तक पहुंचकर सभी की खैरियत रिपोर्ट ली जा रही है। जानकारी के अनुसार दिल्ली से 1250, केरल से 45, कर्नाटक से 77 व महाराष्ट्र से 464 लोग आए हैं। पहले दिन मंगलवार को 74 लोगों के घरों तक टीमें गईं। सभी स्वस्थ मिले हैं। वहीं, मुशहरी पीएचसी पहले दिन ही उदासीन रहा। वहां एक व्यक्ति की भी खोज नहीं हो सकी। सिविल सर्जन डॉ.एसपी ङ्क्षसह ने इसपर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है। कहा कि प्रतिदिन शाम पांच बजे तक जो टारगेट तय है उसके अनुसार घरों पर जाकर बाहर से आए चिह्नित लोगों के स्वास्थ्य की रिपोर्ट लें। किसी में कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत रिपोर्ट करें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही मिलने पर सख्त एक्शन होगा।

अब तीन चरणों में हो रही निगरानी

सर्च अभियान के तहत जो रणनीति बनाई गई है उसके अनुसार विदेशों व अन्य राज्यों से आए लोगों की तीन चरणों में निगरानी की जाएगी। पहले चरण में केरल व कर्नाटक से 22 मार्च के बाद आए लोगों के घरों तक टीम जाएगी। इसके बाद दिल्ली व महाराष्ट्र से आए लोगों की तलाश कर उनके स्वास्थ्य का हाल लिया जाएगा। तीसरे चरण में विदेश यात्रा करके आए लोगों की खोज और जांच होगी।

प्रखंड----दिल्ली---केरल---कर्नाटक---महाराष्ट्र

सरैया---101----06------03------ 31

सकरा----43----01-----01-------12

साहेबगंज---120---08---08-------22

मुशहरी-----48-----02---05------20

मुरौल------42-----01----01-----15

मोतीपुर------75-----0----04-----13

मीनाप़ुर-------45----02----14----51

मड़वन--------67-----06----11---40

कुढऩी--------45------04----01----19

कटरा---------94------05----01----23

कांटी-------91-------05----03-----39

गायघाट----220------04----09---81

बोचहां------85------01-----04---13

बंदरा-------102------0-----08----22

औराई------72-------0-----04-----63

सैनिटाइजर की कालाबाजारी पर निगरानी

बाजार में पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर पहुंच गया है। ड्रग इंंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने बताया कि सरकार की ओर से जो कीमत तय की गई है। उससे ज्यादा पर कहीं भी बिक्री न हो इसके लिए वह खुद सभी दुकानों की नियमित जांच कर रहे हैं। सरकार की ओर से 100 एमएल सेनिटाइजर की अधिकतम कीमत 50 रुपये और मास्क की अधिकतम कीमत 16 रुपये रखी गई है। इससे ज्यादा कीमत लेने वाले पर सख्त कार्रवाई होगी। इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर धनंजय कुमार भी उनका सहयोग कर रहे हैं।  

chat bot
आपका साथी