गिरफ्तार मूर्ति चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े तार, जेल में बंद समेत कई के आए नाम

चोरी की मूर्ति के साथ बेतिया पुलिस के हत्थे चढ़े मोतिहारी के अगरवा छोटी मस्जिद इलाके के अली जहान की निशानदेही पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े और तीन शातिर को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:08 AM (IST)

गिरफ्तार मूर्ति चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से
जुड़े तार, जेल में बंद समेत कई के आए नाम
गिरफ्तार मूर्ति चोरों के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से जुड़े तार, जेल में बंद समेत कई के आए नाम

मुजफ्फरपुर : चोरी की मूर्ति के साथ बेतिया पुलिस के हत्थे चढ़े मोतिहारी के अगरवा छोटी मस्जिद इलाके के अली जहान की निशानदेही पर अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरोह से जुड़े और तीन शातिर को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि करते हुए एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों के ठिकाने से चोरी की 12 मूर्ति, मूर्ति का सिंहासन और मूर्ति का वस्त्र व माला जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मोतीपुर, कांटी व जैतपुर ओपी इलाके से गत दिनों चोरी की गई मूर्ति की बरामदगी को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था। इसी बीच बेतिया पुलिस के हत्थे चढ़े मूर्ति चोर अली जहान उर्फ कैसर के बारे में सूचना मिलने पर यहां पर कार्रवाई की गई। इसमें करजा मकदुमपुर कोदरिया के छोटू राय उर्फ राहुल राय के घर भी छापेमारी हुई, जहां से कई मूर्तियां बरामद की गईं। मिटटी के नीचे छिपाकर मूर्तियां रखी गईं थीं जिसे जब्त किया गया है। एएसपी ने कहा कि राहुल की गिरफ्तारी के बाद उसके पूछताछ में बरूराज मानिकपुर के उज्ज्वल कुमार व सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर इलाके से सौरव कुमार उर्फ भोलू ठाकुर को पकड़ा गया। इन सभी की संलिप्तता कई जगहों से मूर्ति चोरी की घटनाओं में सामने आई है। पूर्व में भी इन सभी पर मामले दर्ज हुए हैं। इन सभी के तार अंतरराष्ट्रीय मूर्ति तस्करों से जुड़े हैं। जिले के अलावा आसपास के अन्य जगहों के पुराने मठ- मंदिरों से मूर्ति चोरी की बात भी गिरफ्तार शातिरों ने कबूल की है। गिरफ्तार आरोपितों के पूछताछ में पता चला कि मोतीपुर थाने से मार्च में आ‌र्म्स एक्ट में जेल भेजे गए सत्येंद्र सहनी व राहुल सहनी की भी संलिप्तता इसमें है। ये दोनों वर्तमान में जेल में बंद हैं। एएसपी ने कहा कि इन दोनों को इस मामले में शीघ्र ही रिमांड किया जाएगा। इसके लिए केस के जांच अधिकारी को निर्देश दिया गया है। पूछताछ में पता चला कि मूर्ति चोर गिरोह में राज कुमार समेत और कई शामिल हैं। इनके नाम भी उजागर हुए है। इन सभी पर भी नकेल कसने की दिशा में पुलिस की कार्रवाई चल रही है। एएसपी ने कहा कि सभी के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। शीघ्र चार्जशीट दायर कर स्पीडी टायल से सजा दिलाने की कवायद की जाएगी।

------------

chat bot
आपका साथी