अंतरजिला पांच शराब धंधेबाज गिरफ्तार, हथियार बरामद

कथैया पुलिस ने अंतरजिला शराब के पाच धंधेबाजों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 01:25 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 01:25 AM (IST)
अंतरजिला पांच शराब धंधेबाज गिरफ्तार, हथियार बरामद
अंतरजिला पांच शराब धंधेबाज गिरफ्तार, हथियार बरामद

मुजफ्फरपुर : कथैया पुलिस ने अंतरजिला शराब के पाच धंधेबाजों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल, 38 हजार रुपये, पाच बोतल शराब, चार मोबाइल व एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की गई है। वहीं, एक धंधेबाज फरार हो गया। एसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद को सूचना मिली थी कि अंतरजिला शराब के कुछ धंधेबाज धंधे के सिलसिले में हरदी के पास जुटे हैं। उनके निर्देश पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने सादे ड्रेस में हरदी प्राथमिक विद्यालय के पास छापेमारी कर छह में से पाच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। गिरफ्तार धंधेबाजों में वैशाली जिले के लालगंज के नामीडीह निवासी संजय सिंह, रसुलपुर के धर्मेद कुमार, कथैया के हरदी मठवा के धीरू उर्फ धीरेंद्र सिंह, हरदी के राजकिशोर साह व राकेश कुमार साह शामिल हैं। संजय सिंह वैशाली का बड़ा शराब धंधेबाज है। वह जेल मे बंद सघनपुरा के शराब धंधेबाज रामनारायण सिंह का रिश्तेदार बताया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार धंधेबाज बगवारा के नीरज तिवारी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

कई कांडों में फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार

मीनापुर थाना क्षेत्र के धार पुर गाव से मीनापुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब धंधेबाज बिजली पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि उसके खिलाफ मीनापुर थाने में शराब मामले में चार काड दर्ज हैं। वहीं, हत्या मामले में वह दिल्ली तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर है। वह करीब डेढ़ साल से फरार चल रहा था। वह बार बार पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर फरार हो जाता था। उसके खिलाफ कई और आपराधिक मामले दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी