जिले में कोरोना संक्रमण दर 0.8 फीसद पर सिमटी

कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट आ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 01:58 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 01:58 AM (IST)
जिले में कोरोना संक्रमण दर 0.8 फीसद पर सिमटी
जिले में कोरोना संक्रमण दर 0.8 फीसद पर सिमटी

मुजफ्फरपुर : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में लगातार गिरावट आ रही है। जिले में अप्रैल में सर्वाधिक 8.21 फीसद रहा संकमण का दर। जून मे अभी जिले का 0.80 फीसद पर पहुंच गया हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी समीक्षा कर रिपोर्ट मुख्यालय को दी है। सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने बताया कि संक्रमण दर कम होने के बावजूद लोगों को जागरूक करने, कोरोना जांच का अभियान लगातार चल रहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण इलाके की अपेक्षा शहरी क्षेत्र के लोग अधिक संक्रमित हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार जून माह में इस साल ग्रामीण इलाके में 156 लोग तो शहरी क्षेत्र में 244 लोग संक्रमित हुए हैं। जिले की पॉजिटिव रेट अप्रैल माह में सबसे अधिक 8.21 रही। अप्रैल माह में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के 12 लाख 39 हजार 14 लोगों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें 10 हजार 175 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं, मई से पॉजिटिव रेट कम होने लगे। मई में जिले की पॉजिटिव रेट 6.60 फीसद पर पहुंच गया। मई माह में स्वास्थ्य विभाग ने 1 लाख 12 हजार 127 लोगों को कोरोना जांच की गई जिसमें 7 हजार 370 लोग पॉजिटिव मिले। इधर, 12 जून तक पॉजिटिव रेट जिले का 0.80 फीसद पहुंच गया। जून में 53 हजार 236 लोगों की कोरोना जांच में महज 400 लोग पॉजिटिव मिले हैं। लगातार संक्रमण का दर कम हो रहा है। मरीजों की संख्या भी कम है। कोरोना का इलाज कर रहे मां जानकी अस्पताल, श्री हास्पीटल, अशोका हास्पीटल, मेडिका इमरजेंसी हास्पीटल, आइटी मेमोरियल ने अपना कोरोना वार्ड बंद कर दिया। एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल में बेड के हिसाब से मरीज कम आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी