Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! मुजफ्फपुर-देहरादून के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक गाड़ी

Indian Railways News गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2020 तक एवं 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05 दिसम्बर 2020 से 26 दिसम्बर 2020 तक किया जाएगा ।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:18 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:18 AM (IST)
Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें! मुजफ्फपुर-देहरादून के बीच चलेगी विशेष साप्ताहिक गाड़ी
इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। फोटो: फाइल

समस्तीपुर, जेएनएन। Indian Railways News: यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 05001 मुजफ्फरपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 दिसम्बर से 28 दिसम्बर, 2020 तक एवं 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन 05 दिसम्बर, 2020 से 26 दिसम्बर, 2020 तक किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। यह जानकारी सरस्वती चन्द्र, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने दी।

05001 मुजफ्फपुर-देहरादून साप्ताहिक विशेष गाड़ी 07 दिसम्बर, 2020 से 28 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार को मुजफ्फरपुर से 14.00 बजे प्रस्थान कर चकिया से 14.44 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 15.18 बजे, सगौली से 15.37 बजे, बेतिया से 15.56 बजे, नरकटियागंज से 16.32 बजे, हरिनगर से 16.50 बजे, बगहा से 17.51 बजे, सिसवा बाजार से 19.35 बजे, कप्तानगंज से 20.02 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, खलीलाबाद से 21.55 बजे, बस्ती से 22.24 बजे, मनकापुर से 23.13 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, बाराबंकी से 01.45 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.03 बजे, हरदोई से 04.34 बजे, शाहजहापुर से 05.40 बजे, बरेली से 06.47 बजे, रामपुर से 07.45 बजे, मुरादाबाद से 08.38 बजे, नजीबाबाद से 10.29 बजे, लक्सर से 11.12 बजे तथा हरिद्वार से 12.07 बजे छूटकर देहरादून 13.50 बजे पहुचेगी।

जबकि 05002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 दिसम्बर, 2020 से 26 दिसम्बर, 2020 तक प्रत्येक शनिवार को देहरादून से 15.20 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 17.07 बजे, लक्सर से 17.40 बजे, नजीबाबाद से 18.22 बजे, मुरादाबाद से 19.58 बजे, रामपुर से 21.07 बजे, बरेली से 22.08 बजे, शाहजहांपुर से 23.15 बजे, दूसरे दिन हरदोई से 00.15 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) 02.05, बाराबंकी से 03.05 बजे, गोण्डा से 04.50 बजे, मनकापुर से 05.22 बजे, बस्ती से 06.30 बजे, खलीलाबाद से 06.55 बजे, गोरखपुर 07.55 बजे, कप्तानगंज से 09.05 बजे, सिसवा बाजार से 10.02 बजे, बगहा से 11.21 बजे, हरिनगर से 11.44 बजे, नरकटियागंज से 12.09 बजे, बेतिया से 12.39 बजे, सगौली से 13.07 बजे, बापूधाम मोतीहारी से 13.28 बजे तथा चकिया से 13.55 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 16.29 बजे पहुचेगी। इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे। 

chat bot
आपका साथी